
मूवी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Saturday Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है। बॉलीवुड, साउथ और हॉलीवुड की कई फिल्में सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज हुई हैं, जिनमें से कुछ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है, जबकि कुछ फिल्में फ्लॉप साबित हो रही हैं। शनिवार को छुट्टी का दिन होने के चलते ज्यादातर फिल्मों के कलेक्शन में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली। आइए जानते हैं किस फिल्म ने इस दिन बाजी मारी।
दरअसल, इमरान हाशमी और यामी गौतम की थ्रिलर फिल्म ‘हक’ 7 नवंबर को थिएटर में रिलीज हुई है और फिल्म ने दूसरे दिन भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने शुक्रवार को 1.75 करोड़ की कमाई की थी। वहीं शनिवार को फिल्म ने लगभग 1.80 करोड़ रुपए जुटाए। दो दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन अब 3.55 करोड़ रुपए हो चुका है।
इसके अलावा सोनाक्षी सिन्हा की हॉरर-थ्रिलर ‘जटाधरा’ भी 7 नवंबर को थिएटर में दस्तक दी। लेकिन यह फिल्म दर्शकों को प्रभावित करने में नाकाम रही। पहले दिन फिल्म ने 1.07 करोड़ का बिजनेस किया था, जबकि दूसरे दिन इसके कलेक्शन में भारी गिरावट आई और फिल्म केवल 45 लाख रुपए ही कमा पाई। दो दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 1.52 करोड़ के आसपास पहुंचा है।
रश्मिका मंदाना और दीक्षित शेट्टी की साउथ रोमांटिक फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ ने दूसरे दिन बढ़िया प्रदर्शन किया। पहले दिन 1.3 करोड़ कमाने वाली फिल्म ने शनिवार तक 1.7 करोड़ का बिजनेस किया। दो दिनों में इसका कुल कलेक्शन 3 करोड़ रुपए हो गया है।
हॉलीवुड की साई-फाई फिल्म ‘प्रीडेटर: बैडलैंड्स’ ने भारत में अच्छी ओपनिंग के बाद शनिवार को भी 2.35 करोड़ रुपए का कारोबार किया।
मलयालम फिल्म ‘डायस इरे’ लगातार बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म को रिलीज हुए 9वें दिन हो चुके हैं। इसके बावजूद इसने 2.28 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया। साथ ही अगर कुल कलेक्शन की बात करें, तो अबतक 28 करोड़ के पार पहुंच चुका है।
ये भी पढ़ें- युद्धभूमि पर नहीं गई, मगर हर दिन युद्ध…राशि खन्ना बनीं ‘120 बहादुर’ की शगुन, शेयर की प्यारी झलक
परेश रावल की ‘द ताज स्टोरी’ ने नौवें दिन 1.03 करोड़ और ‘थामा’ ने 19वें दिन 1.1 करोड़ रुपए कमाए। वहीं ‘एक दीवाने की दीवानियत’ का 19वें दिन का कलेक्शन 91 लाख रहा। हालांकि, यह अभी शनिवार का फाइनल डेटा नहीं है। इसमें थोड़ा-बहुत बदलाव हो सकता है।






