
राशि खन्ना (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
Rashii Khanna Movie 120 Bahadur: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री राशि खन्ना इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘120 बहादुर’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में उनकी फिल्म ‘तेलुसु कड़ा’ रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला। अब अभिनेत्री फरहान अख्तर के साथ एक और दमदार किरदार में नजर आने के लिए तैयार हैं।
दरअसल, राशि खन्ना ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के सेट से कुछ बीटीएस (बिहाइंड द सीन्स) तस्वीरें और वीडियो साझा किए, जिनमें वे पारंपरिक राजस्थानी राजपूत परिधान में नजर आ रही हैं। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा,“वह जंग के मैदान में नहीं गईं, लेकिन उन्होंने हर दिन एक युद्ध जिया। मिलिए शगुन शैतान सिंह भाटी से। यह किरदार उन सभी महिलाओं को समर्पित है जो प्रेम और त्याग के बीच जीती हैं, जो देश की पुकार पर घर को संभाले रखती हैं।”
इन सबके बीच इस फिल्म के स्टारकास्ट की बात करें, तो ‘120 बहादुर’ में राशि खन्ना शैतान सिंह की पत्नी का किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म का निर्देशन रजनीश ‘राजी’ घई ने किया है। इसमें फरहान अख्तर, अंकित सिवाच, विवान भटेना और अजिंक्या देओ जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
कहानी भारत और चीन के बीच हुए युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसमें भारतीय सैनिकों के साहस और बलिदान को दिखाया गया है। फिल्म के टीजर में ‘ए मेरे वतन के लोगों’ गीत की धुन सुनाई देती है, जो देशभक्ति की भावना को और गहरा बना देती है। फरहान अख्तर का किरदार अपने साथियों को दुश्मनों से भिड़ने के लिए प्रेरित करता दिखता है।
इसके अलावा ‘120 बहादुर’ का निर्माण रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट ने अमित चंद्रा के ट्रिगर हैप्पी स्टूडियो के साथ मिलकर किया है और यह फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
ये भी पढ़ें- अब कभी किसी क्रिकेटर को…करण जौहर का विराट कोहली पर बड़ा खुलासा, वजह बने हार्दिक-KL राहुल
दूसरी ओर, अगर राशि खन्ना की बात करें तो वो साउथ इंडस्ट्री के साथ-साथ बॉलीवुड में भी अपनी खास पहचान बना चुकी हैं और ‘120 बहादुर’ के बाद वो पवन कल्याण के साथ आगामी फिल्म ‘उस्ताद भगत सिंह’ में भी अपना जलवा दिखाने वाली हैं, जिसका निर्देशन हरीश शंकर कर रहे हैं। फिलहाल इसकी रिलीज डेट अभी रिवील नहीं हुई है।
(एजेंजी इनपुट के साथ)






