
प्रेडेटर बैडलैंड्स (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Predator Badlands Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है। एक तरफ जहां इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म ‘हक’ शानदार रिव्यूज के साथ सिनेमाघरों में चल रही है, वहीं आयुष्मान खुराना की ‘थामा’ और हर्षवर्धन राणे की ‘एक दीवाने की दीवानियत’ भी दर्शकों को आकर्षित कर रही थीं। लेकिन इसी बीच हॉलीवुड से आई एक फिल्म ने पूरे बॉक्स ऑफिस का माहौल ही बदल दिया।
हम बात कर रहे हैं जबरदस्त एक्शन से भरपूर हॉलीवुड फिल्म ‘प्रेडेटर बैडलैंड्स’ की, जिसने भारतीय थिएटर्स में एंट्री लेते ही तहलका मचा दिया। फिल्म को कई भारतीय भाषाओं में रिलीज किया गया है और पहले ही दिन इसने सभी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए शानदार ओपनिंग हासिल की।
फिल्म एनालिटिक्स साइट सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, ‘प्रेडेटर बैडलैंड्स’ ने भारत में शाम 7:05 बजे तक 1.18 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। वहीं बाकी फिल्मों के कलेक्शन इससे काफी पीछे हैं, ‘थामा’ ने लगभग 35 लाख और ‘दीवानियत’ ने करीब 41 लाख रुपये जुटाए हैं। इमरान हाशमी की ‘हक’ ने भी अब तक लगभग 60 लाख रुपये का कलेक्शन किया है, लेकिन ‘प्रेडेटर बैडलैंड्स’ ने सभी को पछाड़ दिया है।
फिल्म के निर्देशक डैन ट्रेचनबर्ग, जिन्होंने पहले भी ‘प्रे’ जैसी सुपरहिट शिकार-थीम पर आधारित फिल्म बनाई थी, इस बार दर्शकों के लिए और भी ज़्यादा दमदार विजुअल्स और एक्शन लेकर आए हैं। इस बार की कहानी में ट्विस्ट यह है कि जो कभी शिकारी था, वही अब शिकार बन चुका है। कहानी में सर्वाइवल, बदला और इंसान बनाम एलियन की दिलचस्प लड़ाई को बेहद रियल तरीके से दिखाया गया है।
ये भी पढ़ें- जानी का ‘अप्सरा 2’ बना सोशल मीडिया सेंसेशन, लव-स्टोरी का ट्विस्ट लोगों का जीता दिल
80 के दशक में शुरू हुई ‘प्रेडेटर’ फ्रेंचाइजी का यह नया चैप्टर मिलेनियल्स के लिए नॉस्टैल्जिया लेकर आया है, जबकि नई जनरेशन को यह फिल्म अपने VFX और रॉ एक्शन से इंप्रेस कर रही है। भारतीय दर्शकों ने सोशल मीडिया पर इसे “अब तक की सबसे बेहतरीन एक्शन फिल्म” बताया है। कई यूजर्स का कहना है कि ‘प्रेडेटर बैडलैंड्स’ सिनेमाघर में देखने लायक विजुअल अनुभव है। अगर शुरुआती कलेक्शन का ट्रेंड यही रहा, तो यह फिल्म आने वाले दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकती है।






