
Happy Patel vs Rahu Ketu (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Happy Patel vs Rahu Ketu Box Office: शुक्रवार, 16 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में हंसी का जबरदस्त तड़का लगने वाला है। इस हफ्ते एक या दो नहीं, बल्कि तीन हिंदी कॉमेडी फिल्में, ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’, ‘राहु केतु’ और ‘वन टू चा चा चा’, एक साथ रिलीज हुई हैं। दिलचस्प बात यह है कि ये तीनों ही फिल्में कम बजट की हैं और पूरी तरह से अपने कंटेंट के दम पर दर्शकों को रिझाने की कोशिश कर रही हैं। सिनेमा जगत में इस भिड़ंत को लेकर काफी उत्सुकता है क्योंकि लंबे समय बाद एक ही जॉनर की तीन फिल्में आमने-सामने हैं।
हालांकि, इन नई रिलीज के लिए राह इतनी आसान नहीं होने वाली है। इनके सामने आदित्य धर की ‘धुरंधर’ एक मजबूत दीवार बनकर खड़ी है। रणवीर सिंह स्टारर यह फिल्म 42 दिन बीत जाने के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए है। गुरुवार को फिल्म ने करीब 3 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जो इसकी लंबी रेस का सबूत है। ऐसे में नई फिल्मों के लिए चुनौती सिर्फ एक-दूसरे से आगे निकलना नहीं, बल्कि पुरानी पड़ चुकी ‘धुरंधर’ के दबदबे को भी खत्म करना है।
वीर दास के निर्देशन में बनी ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस‘ को लेकर मल्टीप्लेक्स ऑडियंस के बीच सबसे ज्यादा बज बना हुआ है। इस फिल्म की चर्चा की सबसे बड़ी वजह इमरान खान का करीब एक दशक बाद पर्दे पर वापसी करना है। फिल्म में आमिर खान का कैमियो इसे और भी खास बनाता है। डार्क कॉमेडी और ‘डेली बेली’ जैसा सटायर जॉनर होने के कारण इसे युवाओं और शहरी दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है। सेंसर बोर्ड से ‘A’ सर्टिफिकेट मिलने के बावजूद, इसके ट्रेलर को मिले 41 मिलियन व्यूज इसकी सफलता की ओर इशारा कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- OTT 2026 Lineup: पंचायत 5 और गुल्लक 5 सहित इन 10 वेब सीरीज के नए सीजन मचाएंगे धमाल
दूसरी तरफ, ‘राहु केतु‘ में पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की लोकप्रिय ‘फुकरे’ वाली केमिस्ट्री एक बार फिर पर्दे पर दिखने वाली है। निर्देशक विपुल विग की यह फिल्म लोककथाओं से प्रेरित एक एडवेंचर कॉमेडी है, जिसमें एक जादुई नोटबुक की तलाश दिखाई गई है। हालांकि फिल्म की मार्केटिंग ‘हैप्पी पटेल’ की तुलना में थोड़ी कम रही है, लेकिन चंकी पांडे और शालिनी पांडे जैसे कलाकार फिल्म को मजबूती प्रदान कर रहे हैं। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि यह फिल्म छोटे शहरों और सिंगल स्क्रीन्स पर अच्छी पकड़ बना सकती है।
बॉक्स ऑफिस प्रेडिक्शन की बात करें तो ‘हैप्पी पटेल’ पहले दिन 1.5 से 3.00 करोड़ रुपये की कमाई के साथ बाजी मार सकती है। वहीं, ‘राहु केतु’ के 1 से 2 करोड़ रुपये के बीच रहने का अनुमान है। आशुतोष राणा की ‘वन टू चा चा चा’ के लिए शुरुआत थोड़ी धीमी रह सकती है और यह 20-50 लाख रुपये तक सिमट सकती है। असली मुकाबला शनिवार और रविवार को होगा जब ‘वर्ड ऑफ माउथ’ अपना असर दिखाएगा। फिलहाल, ‘धुरंधर’ की मजबूत रफ्तार और 23 जनवरी को आने वाली ‘बॉर्डर 2’ ने इन कॉमेडी फिल्मों के लिए ‘करो या मरो’ की स्थिति पैदा कर दी है।






