
मेरी जिंदगी है तू पाकिस्तानी ड्रामा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Meri Zindagi Hai Tu Pakistani Drama On Youtube: इन दिनों एक पाकिस्तानी ड्रामा ऐसा है, जो रिलीज होते ही सोशल मीडिया से लेकर यूट्यूब तक छाया हुआ है। पहले ही एपिसोड को 26 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और IMDb पर इसे 10 में से 8.2 की शानदार रेटिंग हासिल हुई है। खास बात यह है कि इस शो को देखने के लिए किसी भी तरह का सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं है, आप इसे घर बैठे बिल्कुल फ्री में यूट्यूब पर देख सकते हैं।
हम बात कर रहे हैं नए पाकिस्तानी ड्रामे ‘मेरी जिंदगी है तू’ की, जिसमें हानिया आमिर और बिलाल अब्बास खान लीड रोल में नजर आ रहे हैं। शो के अब तक 20 एपिसोड रिलीज हो चुके हैं और हर एपिसोड को लाखों की संख्या में व्यूज मिल रहे हैं। सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं, बल्कि भारत, बांग्लादेश, अमेरिका और कनाडा में भी यह ड्रामा जबरदस्त पसंद किया जा रहा है।
‘मेरी जिंदगी है तू’ को IMDb पर 8.2 की रेटिंग मिली है, जो किसी भी टीवी ड्रामे के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। दर्शक इसकी कहानी, दमदार एक्टिंग और इमोशनल ट्विस्ट्स की खूब तारीफ कर रहे हैं। खासतौर पर हानिया आमिर और बिलाल अब्बास की केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आ रही है।
इस ड्रामे की कहानी आयरा और काम्यार के इर्द-गिर्द घूमती है। आयरा एक पढ़ी-लिखी, उसूलों पर चलने वाली लड़की है, जो मध्यमवर्गीय परिवार से आती है। उसकी दोनों बहनें डॉक्टर हैं और वह जिंदगी को बेहद सुलझे हुए तरीके से देखती है। वहीं काम्यार एक अमीर और रसूखदार परिवार से ताल्लुक रखता है। वह बिगड़ैल, लापरवाह और लड़कियों के बीच अपनी अलग छवि बनाए रखने वाला शख्स है।
दोनों की मुलाकात नफरत से शुरू होती है, लेकिन वक्त के साथ काम्यार को आयरा से सच्चा प्यार हो जाता है। आयरा हालांकि उसे अब भी गैर-जिम्मेदार और आवारा समझती है। जब काम्यार खुद को बदलता है और सुधारता है, तब कहीं जाकर आयरा शादी के लिए राजी होती है। लेकिन कहानी में असली ट्विस्ट तब आता है, जब निकाह के वक्त काम्यार का एक वीडियो वायरल हो जाता है।
ये भी पढ़ें- Akshaye Khanna: धुरंधर 2 में फिर लौटेगा ‘रहमान डकैत’, अक्षय खन्ना की एंट्री पर आया बड़ा अपडेट
यह वीडियो दरअसल काम्यार से प्यार करने वाली फारिहा की साजिश होती है। इतना ही नहीं, अली रहमान खान भी आयरा से शादी करना चाहता है और वह फारिहा के साथ मिलकर यह चाल चलता है। अब सवाल यह है कि क्या आयरा और काम्यार इस साजिश की सच्चाई जान पाएंगे, या फिर उनका रिश्ता हमेशा के लिए टूट जाएगा? इसका जवाब आने वाले एपिसोड्स में ही मिलेगा।






