
Akshaye Khanna (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Akshaye Khanna Entry in Dhurandhar 2: आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ रिलीज के एक महीने बाद भी बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए हुए है। फिल्म में रणवीर सिंह के लीड रोल के साथ-साथ जिस कलाकार ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं, वह हैं अक्षय खन्ना। फिल्म में उनके ‘रहमान डकैत’ वाले किरदार, उनकी अनोखी एक्टिंग और वायरल डांस स्टेप्स ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था। अब फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है कि अक्षय खन्ना इसके सीक्वल यानी ‘धुरंधर 2’ में भी नजर आएंगे।
अक्षय खन्ना के किरदार ‘रहमान डकैत’ को दर्शकों ने इतना प्यार दिया कि हर तरफ उनकी वापसी की मांग हो रही थी। हालांकि, फिल्म के पहले पार्ट की कहानी जिस मोड़ पर खत्म हुई थी, उसे देखते हुए फैंस को संशय था कि वह दूसरे भाग में दिखेंगे या नहीं। लेकिन हालिया अपडेट्स ने स्पष्ट कर दिया है कि रहमान डकैत की धमक एक बार फिर बड़े पर्दे पर सुनाई देगी।
फिल्मफेयर की एक रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय खन्ना ‘धुरंधर 2’ का हिस्सा होंगे। बताया जा रहा है कि वह लगभग एक हफ्ते की शूटिंग के लिए सेट पर वापसी करेंगे। दूसरे पार्ट में उनके किरदार को केवल कैमियो तक सीमित नहीं रखा जाएगा, बल्कि रहमान डकैत की ‘बैक स्टोरी’ दिखाई जाएगी। मेकर्स उनके रोल में कई नई लेयर्स (परतें) जोड़ने की तैयारी कर रहे हैं, जिससे दर्शकों को यह समझने में आसानी होगी कि रहमान डकैत का उदय कैसे हुआ और उसकी हमजा (रणवीर सिंह) के साथ क्या कड़ी थी।
ये भी पढ़ें- मकर संक्रांति पर पवन सिंह का पावरफुल अंदाज, दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय पर लगाया ‘जय श्रीराम’ का नारा
‘धुरंधर’ के पहले पार्ट की एंडिंग में मेकर्स ने दूसरे पार्ट को लेकर एक रोमांचक टीज़र दिया था। इसमें दिखाया गया था कि कैसे रणवीर सिंह का किरदार ‘जसकीरत सिंह रंगी’ से अंडरकवर एजेंट ‘हमजा’ बना। दूसरे पार्ट की कहानी हमजा के गैंगस्टर बनने और ‘ल्यारी’ पर राज करने के इर्द-गिर्द बुनी जाएगी। आदित्य धर ने स्क्रीनप्ले को इस तरह तैयार किया है कि इसमें एक्शन और इमोशन का डबल डोज़ देखने को मिलेगा। अक्षय खन्ना की मौजूदगी इस थ्रिलर को और भी ज्यादा दिलचस्प बना देगी।
‘धुरंधर 2‘ की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। यह फिल्म 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म में रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना के अलावा संजय दत्त, आर माधवन, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन और गौरव गेरा जैसे दमदार सितारे नजर आएंगे। दिलचस्प बात यह है कि बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का सीधा मुकाबला साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म ‘टॉक्सिक’ के साथ होने वाला है। इस क्लैश को साल 2026 का सबसे बड़ा बॉक्स ऑफिस मुकाबला माना जा रहा है।






