हेरा फेरी 3 में गुलशन ग्रोवर
मुंबई: प्रदर्शन की फिल्म हेरा फेरी साल 2000 में रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। प्रियदर्शन की यह फिल्म बेहतरीन कॉमेडी फिल्म के रूप में पहचानी जाती है। 6 साल बाद हेरा फेरी 2 ने भी दर्शकों को खूब हंसाया। लेकिन हेरा फेरी 3 फिल्म का इंतजार दर्शक लंबे समय से कर रहे हैं और अब फिल्म तैयारी शुरू हुई है। जल्द ही यह फिल्म दर्शकों के सामने होगी। खबर के मुताबिक फिल्म में तब्बू और गुलशन ग्रोवर की वापसी हुई है, जो हेरा फेरी 2 में नजर नहीं आए थे। दोनों की वापसी को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है।
गुलशन ग्रोवर ने मिड डे को दिए गए इंटरव्यू में बताया हेरा फेरी 3 में कबीरा की वापसी हो रही है। उन्होंने कहा, मैं हेरा फेरी 3 के लिए बहुत एक्साइटेड हूं। मैं दो-तीन बार प्रोड्यूसर फिरोज नडियाद वाला से मिल चुका हूं और उनसे अपने रोल के बारे में सुन चुका हूं। उन्होंने यह बताया कि उनका रोल बेहद एक्साइटिंग है, जो दर्शकों को काफी पसंद आएगा। इस फिल्म में दर्शकों को काफी कुछ नया और उम्मीद से बेहतर देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें- कॉमेडियन की पिटाई में मेरा कोई हाथ नहीं, वीर पहाड़िया ने घटना पर मांगी माफी, जानें क्या है मामला
प्रियदर्शन के जन्मदिन के मौके पर अक्षय कुमार ने एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने प्रियदर्शन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थी। इसी पोस्ट में प्रियदर्शन ने भी कमेंट के माध्यम से अपना जवाब दिया था और उसके बाद तब्बू ने भी इस पर रिएक्ट किया था। इसके बाद यह अंदाजा लगाया जाने लगा कि तब्बू हेरा फेरी 3 का हिस्सा बनने जा रही हैं, जबकि हेरा फेरी में कबीर की भूमिका निभा चुके गुलशन ग्रोवर ने खुद फिल्म में अपने रोल के बारे में बताया और खुद यह न्यूज़ कन्फर्म की है कि वह हेरा फेरी 3 का हिस्सा बनने जा रहे हैं। फिल्म इसी साल रिलीज होने वाली है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि दर्शकों का लंबा इंतजार इस साल खत्म हो जाएगा।