
मोटापे पर यूट्यूबर के सवाल से भड़कीं एक्ट्रेस गौरी जी. किशन, बताया 'घटिया टिप्पणी', ऋचा चड्ढा ने दिया साथ
Gouri G. Kishan Body Shaming: साउथ फिल्मों की प्रतिभाशाली एक्ट्रेस गौरी जी. किशन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘अदर्स’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं, लेकिन हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके साथ हुई एक घटना ने विवाद खड़ा कर दिया है। एक यूट्यूबर द्वारा उनके मोटापे (वजन) पर किए गए एक बेहद अनुचित सवाल ने एक्ट्रेस को आगबबूला कर दिया, जिसके बाद कई स्टार्स उनके समर्थन में उतर आए हैं और ऐसे सवालों की कड़ी निंदा कर रहे हैं।
विवाद तब शुरू हुआ जब यूट्यूबर ने गौरी के सह-कलाकार आदित्य माधवन से उनके वजन का हवाला देते हुए पूछा कि क्या शूटिंग के दौरान किसी सीन में उन्हें उठाना मुश्किल था। गौरी जी. किशन ने आईएएनएस से इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मेरे खिलाफ की गई यह एक बेहद घटिया टिप्पणी थी, जिसका फिल्म या मेरे प्रमोशन से कोई लेना-देना नहीं था। यह सिर्फ मेरा आत्मविश्वास कम करने और मेरे आत्म-सम्मान को कम करने के लिए किया गया था। यह एक मजाक के तौर पर किया गया था, और पिछले हफ्ते हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी ने इस पर हंसी उड़ाई थी।”
गौरी जी. किशन ने साफ किया कि इस तरह के सवाल न केवल अपमानजनक हैं, बल्कि उनका उद्देश्य केवल कलाकार के आत्म-सम्मान को ठेस पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि यह टिप्पणी उनकी नई फिल्म ‘अदर्स’ के प्रमोशन से बिल्कुल भी संबंधित नहीं थी। गौरी के इस स्टैंड को इंडस्ट्री के कई बड़े नामों का समर्थन मिला है। खुशबू सुंदर, ऋचा चड्ढा और चिन्मयी श्रीपदा जैसे कलाकारों ने सोशल मीडिया पर आकर ऐसे बॉडी शेमिंग वाले सवालों की निंदा की है और एक्ट्रेस के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया है।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: प्रणीत मोरे की वापसी से शॉक हुए घरवाले, डरावने अंदाज में हुई एंट्री
गौरी जी. किशन ने भले ही अभी तक कोई हिंदी फिल्म न की हो, लेकिन वह साउथ फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना-माना चेहरा हैं। उन्होंने 2018 में तमिल फिल्म ’96’ से फिल्मी दुनिया में एंट्री की थी। इस फिल्म में उन्होंने एक्ट्रेस त्रिशा के किरदार जानू के बचपन का रोल निभाया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। फिल्म की सफलता के बाद, उन्हें मलयालम और तेलुगु फिल्मों से भी ऑफर मिले। 2019 में उन्होंने मलयालम सिनेमा में ‘मार्गमकली’ से और बाद में तेलुगु रीमेक ‘जानू’ के जरिए तेलुगु सिनेमा में भी अपनी जगह बनाई।
गौरी ने कई शानदार फिल्मों में काम किया है, जिनमें थलपति विजय स्टारर ‘मास्टर’, धनुष के साथ ‘कर्णन’ और ‘श्रीदेवी शोभन बाबू’ जैसी फिल्में शामिल हैं। ‘कर्णन’ में उनके अभिनय की खूब तारीफ हुई थी। फिल्मों के अलावा, गौरी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी सक्रिय रही हैं। वह तमिल वेब सीरीज ‘कागज का रॉकेट’ और ‘सुजल: भंवर’ में नजर आ चुकी हैं। मोटापे पर किए गए सवाल ने भले ही विवाद पैदा कर दिया हो, लेकिन गौरी जी. किशन अपनी आगामी फिल्म ‘अदर्स’ के साथ अपनी पेशेवर यात्रा को जारी रखने के लिए दृढ़ हैं।






