कौन हैं थलपति विजय, जिनकी रैली में छिन गई कई जिंदगियां
Who is Thalapathy Vijay: तमिलनाडु के करूर में शनिवार शाम को हुई एक बड़ी रैली अचानक त्रासदी में बदल गई। रैली का नेतृत्व कर रहे थे तमिल सुपरस्टार और तमिलगा वेट्री कझगम (TVK) पार्टी के प्रमुख थलपति विजय। भीड़ में भगदड़ मचने से 39 लोगों की मौत हो गई और 51 से ज्यादा लोग घायल हो गए। मरने वालों में 9 बच्चे और 17 महिलाएं शामिल हैं। बताया जा रहा है कि अफवाह फैली कि भीड़ में एक बच्चा लापता हो गया है। इसी अफरा-तफरी में भगदड़ मच गई और कई जिंदगियां छिन गईं। यह हादसा न सिर्फ विजय की पार्टी बल्कि पूरे तमिलनाडु को झकझोर गया है।
थलपति विजय का असली नाम जोसेफ विजय चंद्रशेखर है। 22 जून 1974 को चेन्नई में जन्मे विजय ने अपने पिता एस ए चंद्रशेखर (निर्देशक) और मां शोभा चंद्रशेखर यानी प्लेबैक सिंगर के साये में फिल्मी दुनिया में कदम रखा। उन्होंने 1980 के दशक में बाल कलाकार के रूप में काम शुरू किया और धीरे-धीरे तमिल सिनेमा के सबसे बड़े स्टार बन गए।
तीन दशकों के करियर में विजय ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं, जिनमें ‘घिल्ली’, ‘मर्सल’, ‘बिगिल’, ‘लियो’ और ‘बीस्ट’ जैसी हिट शामिल हैं। उनकी लोकप्रियता का आलम यह है कि फैंस उन्हें थलपति यानी सेनापति कहकर पुकारते हैं। यह खिताब उन्हें 1994 की फिल्म रसिगन से मिला था, लेकिन 2017 की मर्सल के बाद यह उनके नाम के साथ स्थायी हो गया।
विजय न सिर्फ बड़े स्टार हैं बल्कि भारत के सबसे ज्यादा कमाने वाले अभिनेताओं में से एक भी हैं। 2024 तक उनकी अनुमानित नेटवर्थ लगभग ₹600 करोड़ बताई जाती है। वे एक फिल्म के लिए ₹100-120 करोड़ फीस लेते हैं। इसके अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट से वे सालाना करीब ₹10 करोड़ कमाते हैं। चेन्नई के नीलंकरई इलाके में उनका एक आलीशान बीच हाउस है, जो हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज़ के बीच हाउस से प्रेरित है। बंगाल की खाड़ी के किनारे बना यह बंगला उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल को दर्शाता है।
ये भी पढ़ें- कई एक्ट्रेसेस संग जुड़ा रणबीर कपूर का नाम, लेकिन आलिया भट्ट के बने सांवरिया
साल 2024 में विजय ने तमिल राजनीति में कदम रखते हुए अपनी पार्टी TVK (तमिलगा वेट्री कझगम) की स्थापना की। राजनीति में उनकी एंट्री ने साउथ पॉलिटिक्स में हलचल मचा दी। उनकी रैलियों में भारी भीड़ जुट रही है, जो उनके स्टारडम और राजनीतिक प्रभाव का सबूत है। लेकिन करूर की रैली में हुआ हादसा एक बड़ा सबक भी है कि लोकप्रियता के साथ जिम्मेदारी और भी बड़ी हो जाती है। फिलहाल राज्य सरकार ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं और पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की घोषणा की है।