Gauhar Khan Jannat Zubair Including Celebs Funeral Of Sana Khan Mother
सना खान की मां के निधन पर गौहर-जन्नत समेत कई सितारे पहुंचे घर, दी अंतिम विदाई
सना खान की मां का बीते दिन निधन हो गया है और इसके बाद नमाज-ए-जनाजा हुईं और उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया। इसी बीच उनका दर्द बांटने उनके घर जन्नत जुबैर से लेकर गौहर खान समेत कई टीवी सेलेब्स पहुंचीं।
सना खान की मां की अंतिम विदाई में पहुंचे सेलेब्स (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Follow Us
Follow Us :
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट सना खान इन दिनों गहरे सदमे में हैं। 24 जून को सना की मां का निधन हो गया, जिसकी जानकारी खुद सना ने सोशल मीडिया पर दी। उनकी मां के इंतकाल के बाद नमाज-ए-जनाजा अदा की गई और उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया। इस दुखद घड़ी में टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे सना का दुख बांटने उनके घर पहुंचे।
दरअसल, सना खान के पति अनस सईद, जो हमेशा उनकी ताकत बनकर साथ रहे हैं, इस समय भी उनके लिए एक मजबूत सहारा बने। सना की मां के जनाजे की पूरी व्यवस्था उन्होंने खुद संभाली और पत्नी को ढांढस बंधाते नजर आए। इस कठिन समय में अनस का भावुक लेकिन सशक्त रवैया देखने को मिला।
सना खान की मां की अंतिम विदाई में पहुंचे टीवी सेलेब्स
टीवी एक्ट्रेस जन्नत जुबैर भी सना से मिलने और उनके दुख में शरीक होने पहुंचीं। वे इस दौरान सफेद सूट और सिर पर दुपट्टा लिए नजर आईं। एक वायरल वीडियो में जन्नत को अनस सईद से बात करते हुए देखा गया, जहां उनकी आंखों में सना के लिए चिंता और दुख साफ झलक रहा था।
गौहर खान, जो इन दिनों अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के दौर से गुजर रही हैं, पति जैद दरबार के साथ सना के घर पहुंचीं। उन्होंने सना को गले लगाकर सांत्वना दी। इस दौरान गौहर का चेहरा भी गमगीन नजर आया, जो इस दुख को महसूस कर रहा था।
जीशान सिद्दीकी ने एक्ट्रेस की मां के लिए कही ये बात
राजनीतिक और सामाजिक दुनिया से जुड़े बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी भी नमाज-ए-जनाजा में शामिल हुए। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि “यह वक्त परिवार के लिए बेहद मुश्किल है। मेरी हमदर्दी उनके साथ है। अल्लाह उनकी मां को जन्नत में ऊंचा मुकाम दे।”
कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी की पत्नी महजबीन फारुकी भी सना के घर गईं। उन्होंने बेहद सादगी भरे अंदाज में सफेद सूट पहना हुआ था और उनके चेहरे पर गहरा दुख देखा गया। हालांकि, इस दुखद क्षण में इंडस्ट्री के लोगों ने सना खान को अकेला नहीं छोड़ा। सभी ने एकजुट होकर उन्हें सहारा देने की कोशिश की।
Gauhar khan jannat zubair including celebs funeral of sana khan mother