
गजराज राव ने की ‘120 बहादुर ’की जमकर सराहना
Gajraj Rao Praises 120 bahadur: 1962 में हुए भारत-चीन युद्ध पर आधारित फिल्म ‘120 बहादुर’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार चर्चा में है। देशभक्ति से भरी कहानी, दमदार एक्शन और भावनाओं से भरे दृश्यों ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। अब फिल्म की तारीफों की इस फेहरिस्त में मशहूर अभिनेता गजराज राव का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म की टीम को बधाई दी और दर्शकों से इसे देखने की अपील की।
गजराज राव ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए लिखा कि मेजर शैतान सिंह और उनकी वीर पलटन को शत-शत नमन। फरहान और उनकी टीम ने 1962 की इस लड़ाई को बेहद मेहनत और सच्चाई के साथ बड़े पर्दे पर उतारा है। उन्होंने आगे लिखा कि 120 बहादुर’ को एक बार जरूर देखिए। उनकी यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और फिल्म टीम के प्रति उनके इस सम्मानजनक संदेश की खूब सराहना हो रही है।
‘120 बहादुर’ 1962 के उस ऐतिहासिक युद्ध पर आधारित है, जब लद्दाख के रेजांग ला पोस्ट पर अहिर कंपनी की 120 सैनिकों की टुकड़ी ने लगभग 3000 चीनी सैनिकों का सामना किया था। यह भारतीय सेना के इतिहास की सबसे साहसिक लड़ाइयों में से एक मानी जाती है। मेजर शैतान सिंह के नेतृत्व में लड़ी गई इस लड़ाई में भारतीय जवानों ने दुर्लभ वीरता का परिचय दिया। मेजर शैतान सिंह को इस युद्ध के लिए मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था।
फिल्म में मेजर शैतान सिंह की भूमिका फरहान अख्तर ने निभाई है, जो अपनी परफॉर्मेंस के लिए विशेष रूप से प्रशंसा बटोर रहे हैं। फरहान ने इस फिल्म को सिर्फ अभिनय के तौर पर ही नहीं, बल्कि निर्माता के रूप में भी अपनी विशेष पहचान दी है। फिल्म एक्सेल एंटरटेनमेंट (फरहान अख्तर व रितेश सिधवानी) और ट्रिगर हैपी स्टूडियोज के सहयोग से बनी है। इसका निर्देशन रजनीश घई ने किया है।
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड के ये टॉप सुपरस्टार्स करते हैं टोटके, नाम सुनकर होंगे हैरान
फिल्म में राशी खन्ना मेजर की पत्नी शगुन कंवर के किरदार में नजर आई हैं, जबकि अभिनेता अंकित सिवाच भी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी, युद्ध के सीन्स और देशभक्ति को अत्यंत प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया है। गजराज राव की इस प्रशंसा ने फिल्म की सकारात्मक चर्चा को और मजबूती दी है। फिल्म को मिल रही प्रतिक्रियाएं यह साफ बताती हैं कि ‘120 बहादुर’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक गर्व भरी ऐतिहासिक गाथा है, जिसे बड़े पर्दे पर बेहद शानदार तरीके से प्रस्तुत किया गया है।






