From Bollywood to TV industry, Himani Shivpuri made a different identity, know special things about her: हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्रियों में शामिल हिमानी शिवपुरी अपना जन्मदिन 24 अक्तूबर को मनाती हैं। अदाकारा का जन्म साल 1960 में देहरदून में हुआ था। हिमानी मशहूर लेखक डॉ. हरिदत्त भट्ट ‘शैलेश’ की बेटी हैं। स्कूल और कॉलेज के समय से ही हिमानी अभिनय की शौकीन थीं। यहीं वजह थी कि अभिनेत्री ने अपनी पढ़ाई नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से की थी। हिमानी शिवपुरी के जन्मदिन के खास मौके पर हम आपके लिए उनसे जुड़ी कुछ खास बातें लेकर आए हैं। आगे पढ़े-