
सीमा पार बैठा हाफिज का गुर्गा बौखलाया, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Pakistan Terror Ecosystem: पाकिस्तान की जमीन पर आतंकवाद को वर्षों से जिस तरह पनाह दी जाती रही है, उसका नया प्रमाण एक वायरल वीडियो के रूप में सामने आया है। लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकी अब्दुल रऊफ का यह वीडियो भारत के खिलाफ नफरत और हिंसा भड़काने का खुला अभियान है। हाफिज सईद के बेहद करीबी माने जाने वाले रऊफ ने वीडियो में न केवल भारत में आतंकवाद फैलाने की बात कही, बल्कि कश्मीर में हिंसा बढ़ाने और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का भी जिक्र किया।
यह वीडियो OsintTV नाम के एक अकाउंट द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किया गया है। इसमें रऊफ कहता है कि लोग कहते हैं कि कश्मीर की लड़ाई खत्म हो गई है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। लड़ाई पहले की तरह जारी है। आगे वह दावा करता है कि एक दिन पूरी दुनिया में इस्लाम का राज होगा और हम गजवा-ए-हिंद में सफल होंगे।
वीडियो में अब्दुल रऊफ यह भी कहता है कि लश्कर-ए-तैयबा के सह-संस्थापक अब्दुल रहमान मक्की हमेशा दावा करते थे कि वे दिल्ली को दुल्हन बनाएंगे और यह उनका मकसद अवश्य पूरा होगा। रऊफ कहता है कि हम जीतती हुई कौम हैं। हिंदुस्तान का मंजर पहले अलग था, अब बदल चुका है।
🚨🚨🚨 Exclusive OSINT Report: US designated Lashkar e Taiba terrorist Abdul Rauf spits venom on camera, he says “Who said the Kashmir struggle is over. Whoever says it, their mouth will decay. The Kashmir push will strike harder. I have bigger info. Once Amir Makki Saab (Abdul… pic.twitter.com/KMY2IMMl2w — OsintTV 📺 (@OsintTV) December 12, 2025
आतंकी ने आगे सेना और रक्षा तकनीक को लेकर बेहूदे बयान देते हुए राफेल, S-400 से लेकर ड्रोन तकनीक तक पर बेतुके तंज कसे। उसने कहा कि अगले 50 साल तक भारत की हिम्मत नहीं होगी कि पाकिस्तान की तरफ आंख उठाकर देखे। हमने उन्हें इतना मारा है कि उनकी नस्लें याद रखेंगी।
रऊफ यहां तक कहता है कि 58 इस्लामी देशों में केवल पाकिस्तान के पास परमाणु शक्ति है। और इसी के आधार पर वह भारत को धमकाने की कोशिश भी करता है। गौरतलब है कि रऊफ के ये दावे पाकिस्तान के उसी आतंकवादी ढांचे की याद दिलाते हैं, जिसकी वजह से भारत को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसे अभियान चलाने पड़े। इस अभियान के दौरान भारतीय सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान समर्थित कई आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था।
यह भी पढ़ें:- जेल में इमरान, बाहर सेना का चोकहोल्ड! क्या फैज हमीद का खुलासा लाएगा भूचाल? पाकिस्तान में मची खलबली
यह वीडियो एक बार फिर दर्शाता है कि पाकिस्तान में आतंकवाद को न सिर्फ पनाह दी जाती है, बल्कि उससे राजनीतिक और वैचारिक एजेंडे भी साधे जाते हैं। अंतरराष्ट्रीय समुदाय पहले ही पाकिस्तान पर कार्रवाई की मांग करता रहा है, और ऐसे वीडियो यह साबित करते हैं कि पाकिस्तान की सरजमीं पर आतंकवाद का इकोसिस्टम आज भी सक्रिय है।






