
YouTube पर Sliver play button से कितनी कमाई। (सौ. Freepik)
1 Lakh Subscribers Income On YouTube: YouTube पर कंटेंट क्रिएटर्स के लिए सिल्वर प्ले बटन किसी सम्मान से कम नहीं होता। यह अवॉर्ड तब दिया जाता है जब चैनल 1 लाख सब्सक्राइबर पूरे कर लेता है। कई नए यूट्यूबर्स मान लेते हैं कि इस अवॉर्ड के साथ YouTube की ओर से कोई राशि भी मिलती होगी, लेकिन सच इसके बिल्कुल उलट है।
यूट्यूब की ओर से मिलने वाला सिल्वर प्ले बटन सिर्फ एक अवॉर्ड है, कोई इनाम या पेमेन्ट नहीं। YouTube इस उपलब्धि के लिए केवल ट्रॉफी भेजता है, पैसे नहीं।
असल कमाई इन तरीकों से होती है:
यानी सिल्वर प्ले बटन आपकी पहचान बढ़ाता है, लेकिन सीधे पैसे का स्रोत नहीं है।
1 लाख सब्सक्राइबर होने का मतलब है कि आपका चैनल एक मजबूत और स्थिर दर्शक वर्ग बना चुका है। कमाई का स्तर पूरी तरह निर्भर करता है
औसतन, जिन चैनलों पर प्रति वीडियो 50,000 से 2 लाख व्यूज आते हैं, वे ₹15,000 से ₹1 लाख महीने तक कमा लेते हैं। यह सिर्फ Ad Revenue का अनुमान है। Finance, Tech और Education जैसे niches में RPM अधिक होता है, इसलिए इन चैनलों की कमाई और भी ज्यादा हो सकती है।
वीडियो पर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों से कमाई होती है। यह RPM और व्यूज पर आधारित होता है।
ब्रांड आपके वीडियो में अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करवाते हैं। कई बार यह कमाई Ad Revenue से 5–10 गुना अधिक होती है।
आपके दिए लिंक से खरीदारी होने पर आपको कमीशन मिलता है।
ये भी पढ़े: USB Condom क्या है? पब्लिक चार्जिंग स्टेशनों पर बढ़ते जूस जैकिंग स्कैम से बचने का सबसे आसान तरीका
बड़ा चैनल होने पर कंपनियां प्रचार के लिए मोटी राशि ऑफर करती हैं।
नहीं। सिल्वर प्ले बटन कमाई की गारंटी नहीं देता, लेकिन यह एक ऐसा माइलस्टोन है जहां से आपकी क्रेडिबिलिटी बढ़ती है। ब्रांड्स का भरोसा मजबूत होता है। व्यूज और एंगेजमेंट में सुधार आता है। अगर आपका चैनल एक्टिव है, क्वालिटी कंटेंट देता है और दर्शक जुड़े रहते हैं, तो सिल्वर प्ले बटन के बाद आपकी ग्रोथ काफी तेज हो जाती है।






