
फरहाना भट्ट, अयान लाल (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Farhana Bhatt Wedding Plan: बिग बॉस 19 की सबसे लोकप्रिय और चर्चित कंटेस्टेंट्स में से एक रहीं फरहाना भट्ट एक बार फिर चर्चा में हैं। शो में सिर्फ 44 हजार फॉलोअर्स के साथ प्रवेश करने वाली फरहाना ने अपने बिंदास अंदाज, इमोशनल अप्रोच और गेमप्ले के दम पर लाखों दिल जीते और शो की फर्स्ट रनर-अप बनकर बाहर आईं। फिनाले तक पहुंचते-पहुंचते उनकी फैन फॉलोइंग लगभग 3 मिलियन के आंकड़े तक पहुंच गई थी।
दरअसल, शो के दौरान उनका एक मोमेंट फैन्स के दिलों में बस गया था जब फैमिली वीक में कुनिका सदानंद के बेटे अयान लाल बिग बॉस हाउस में आए थे। लाल साड़ी पहनकर अयान को देखकर जिस तरह फरहाना दौड़ी थीं, उसे सोशल मीडिया पर फैंस ने ‘हम दिल दे चुके सनम मोमेंट’ नाम दे दिया था। उनकी केमिस्ट्री देखते ही देखते ‘फयान’ हैशटैग वायरल हो गया था।
अब फरहाना एक नए वीडियो को लेकर ट्रेंड में हैं, जिसमें उन्होंने अयान लाल को लेकर ऐसा बयान दे दिया है जिसने फैंस को एक्साइटेड भी कर दिया और हैरान भी। एक हालिया इंटरव्यू में फरहाना से पूछा गया, वह तीन नामों में से किसे डेट, किसे दोस्त और किससे शादी करना चाहेंगी? ऑप्शन थे बसीर अली, अभिषेक बजाज और अयान लाल।
फरहाना ने खुलकर कहा कि डेट: बसीर अली, दोस्ती: अभिषेक बजाज, शादी: अयान लाल। वहीं, अयान का नाम लेते ही फरहाना का शर्माना फैंस की नजर से बच नहीं सका। लोग कहने लगे कि “आग दोनों तरफ बराबर लगी है।”
ये भी पढ़ें- नंदमुरी बालकृष्ण की ‘अखंडा 2’ ने ओपनिंग डे पर बरपाया कहर, रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ को दी कड़ी टक्कर
जहां कई फैंस ने इस जोड़ी के लिए खुशी जताई और कहा कि “अयान से शादी कर लो!” तो वहीं कुछ लोगों ने मजाक में लिखा कि “लगता है ये कुनिका जी की बहू बनकर ही मानेंगी!” हालांकि कुछ यूजर्स ने यह भी याद दिलाया कि अयान की बाहर एक गर्लफ्रेंड होने की चर्चा है, “हमें बहाना चाहिए… अयान बाहर किसी और को डेट कर रहा है।”
दिलचस्प बात ये है कि यह एकतरफा नहीं है। इससे पहले एक इंटरव्यू में जब अयान से पूछा गया कि वो तान्या, अशनूर और फरहाना भट्ट में से किससे शादी करना चाहेंगे तो उनका जवाब भी फरहाना ही था। फैंस के बीच इस नई केमिस्ट्री को लेकर काफी उत्सुकता है। क्या ‘फयान’ रियल लाइफ कपल बनेंगे? यह तो आने वाला समय बताएगा, लेकिन फिलहाल सोशल मीडिया पर यही जोड़ी छाई हुई है।






