सुदीप्तो सेन की फिल्म चरक का पेरिस में होगा वर्ल्ड प्रीमियर
Sudipto Sen film Charak world premiere in Paris: भारतीय सिनेमा के चर्चित फिल्ममेकर सुदीप्तो सेन अपनी फिल्मों के जरिए समाज और दर्शकों के बीच गहरी चर्चा छेड़ने के लिए जाने जाते हैं, एक बार फिर चर्चा में हैं। साल 2023 में उनकी फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक सफलता हासिल की थी, बल्कि उन्हें और उनकी टीम को 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में दो पुरस्कार मिले।
सुदीप्तो सेन को इस फिल्म के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला था, जिसने भारतीय सिनेमा में उनके योगदान को नई ऊंचाई दी। अब सुदीप्तो सेन अपने प्रोडक्शन बैनर सिपिंग टी सिनेमा (STC) के तहत अपनी नई फिल्म ‘चरक’ लेकर आ रहे हैं। यह फिल्म अक्टूबर 2025 में पेरिस में होने वाले प्रतिष्ठित गंगा सुर सीन फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर के लिए तैयार है।
यह फेस्टिवल यूरोप के सबसे चर्चित फिल्म समारोहों में से एक माना जाता है, जहां दुनियाभर के दिग्गज फिल्ममेकर्स अपनी फिल्मों को प्रस्तुत करते हैं। ‘चरक’ की स्क्रीनिंग में कई अंतरराष्ट्रीय मेहमान और समीक्षक शामिल होंगे, जो भारतीय सिनेमा की इस नई पेशकश का साक्षी बनेंगे। सुदीप्तो सेन की फिल्म ‘चरक’ एक हॉरर-ड्रामा है, जो लोककथाओं से प्रेरित है।
‘चरक’ विश्वास और अंधविश्वास के बीच की पतली रेखा को बखूबी दर्शाती है। कहानी दर्शकों को सोचने पर मजबूर करती है कि कैसे परंपरा, डर और आध्यात्मिकता के बीच इंसान अपनी वास्तविकता खो देता है। सुदीप्तो का मानना है कि ‘चरक’ सिर्फ डराने वाली फिल्म नहीं है, बल्कि यह समाज के भीतर गहरे बैठे डर और विश्वासों को उजागर करने वाली इमोशनल यात्रा है।
सिपिंग टी सिनेमा के बैनर तले बनी यह पहली फिल्म है, जो दिसंबर 2025 में भारत और विदेशों में रिलीज होगी। सुदीप्तो सेन ने कहा कि यह प्रोजेक्ट उनके लिए खास है क्योंकि यह भारतीय संस्कृति और लोककथाओं को आधुनिक सिनेमा की भाषा में दुनिया के सामने पेश करता है। सिनेप्रेमी और इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का कहना है कि ‘चरक’ भारतीय सिनेमा की नई दिशा तय करने वाली फिल्मों में से एक साबित हो सकती है।