फराह खान (फोटो- सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड की जानी-मानी डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान ने कई पीढ़ियों के सितारों के साथ काम किया है। फराह खान ने बॉलीवुड के किंग खान से लेकर आमिर खान और श्रीदेवी जैसे सितारों के साथ काम किया है। उन्होंने इन सितारों के लिए आइकॉनिक गाने कोरियोग्राफ करने से लेकर सिनेमा के इतिहास में अपनी छाप छोड़ी है।
फराह खान अब एक अनोखे पल का अनुभव कर रही हैं, जब वह आमिर के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर के साथ उनकी फिल्मी डेब्यू ‘लवयापा’ में काम कर रही हैं। फराह खान ने याद किया कि कैसे उन्होंने अपने करियर की शुरुआत आमिर के साथ ‘पहला नशा’ गाने से की थी और अब उनके बेटे जुनैद के साथ काम कर रही हैं। फराह के द्वारा कोरियोग्राफ किया गया यह गाना अभी तक रिलीज नहीं हुआ है।
फराह खान ने एक इंटरव्यू में कहा कि मैंने अपने करियर की शुरुआत ‘जो जीता वही सिकंदर’ के गाने ‘पहला नशा’ से की थी। मुझे याद है कि आमिर सेट पर मुझसे सवाल पूछते रहते थे। अब मैं उनके बेटे जुनैद के साथ एक फिल्म के लिए कोरियोग्राफी कर रही हूं। सालों पहले जब मैंने श्रीदेवी के साथ काम किया था, वह एक बड़ी स्टार थीं और अब उनकी बेटी खुशी के साथ काम करना एक अवास्तविक अनुभव है। तब मैं एक नई कलाकार थी और अब मैं एक अनुभवी डायरेक्टर हूं, जो उनके बच्चों को डायरेक्ट कर रही हूं।
ये भी पढ़ें- शाहरुख खान की हॉकी गर्ल सागरिका घाटगे शाही घराने से रखती है ताल्लुक
फराह खान ने बॉलीवुड के कई आइकॉनिक गाने और फिल्में डायरेक्ट की हैं। उन्होंने इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अमिट छाप छोड़ी है। दूसरी ओर, आमिर खान और श्रीदेवी, भारतीय सिनेमा के दिग्गज नाम, दशकों से दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहे हैं। अब उनके बच्चे, जुनैद खान और खुशी कपूर, अपनी पहली फिल्म ‘लवयापा’ के साथ बड़े पर्दे पर डेब्यू करने के लिए तैयार हैं।
जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म ‘लवयापा’, एक दिल को छू लेने वाली कहानी पेश करती है, जो शानदार परफॉर्मेंस, जीवंत संगीत, और खूबसूरत दृश्यों से भरपूर है। प्यार के सभी रंगों का जश्न मनाते हुए, यह फिल्म हर उम्र के दर्शकों के दिल को छूने का वादा करती है। ‘लवयापा’ 2025 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक बनने जा रही है। इस जादुई प्रेम यात्रा के लिए 7 फरवरी 2025 को अपने कैलेंडर में निशान लगाएं।