
मुंबई न्यूज (सौ. सोशल मीडिया )
Maharashtra News In Hindi: महाराष्ट्र सरकार द्वारा गुटखा, पान मसाला और अन्य तंबाकू उत्पादों पर लगाए गए प्रतिबंध को सख्ती से लागू करने की दिशा में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।
8 जनवरी 2026 की सुबह खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) और मुंबई पुलिस ने मुलुंड पूर्व में संयुक्त अभियान चलाकर 2.01 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का प्रतिबंधित गुटखा और फ्लेवर्ड पान मसाला जब्त किया है।
यह कार्रवाई ऐरोली टोल नाका-जूना जाकट नाका क्षेत्र से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर की गई। सूचना थी कि प्रतिबंधित तंबाकू उत्पादों की एक बड़ी खेप मुंबई लाई जा रही है। इसके बाद एफडीए और पुलिस की टीम ने इलाके में निगरानी बढ़ाकर तड़के करीब 5 बजे जाल बिछाया।
छापेमारी के दौरान तस्करों में अफरा-तफरी मच गई। कार्रवाई में 14 मालवाहक वाहन-जिनमें टेंपो, पिकअप वैन और ट्रक शामिल हैं-जब्त किए गए। इसके साथ ही ड्राइवरों और ट्रांसपोर्ट से जुड़े कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। कुछ आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि यह खेप गुजरात के वापी, भिवंडी और अन्य स्थानों से मंगाई गई थी। उन्हें यह जानकारी थी कि 20 जुलाई 2025 से एक वर्ष के लिए गुटखा, पान मसाला और तंबाकू उत्पादों पर पूर्ण प्रतिबंध लागू है, इसके बावजूद उन्होंने मुनाफे के लालच में अवैध व्यापार जारी रखा।
ये भी पढ़ें :- Maharashtra: अंगड़िया लूटकांड में बड़ी सफलता, मुख्य आरोपी कैलाश सूर्यवंशी दबोचा गया
एफडीए और मुंबई पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों, सप्लायरों और डीलरों की भूमिका की जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में इस मामले में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं






