मलयालम अभिनेता शानवास का निधन (फोटो-सोर्स ,सोशल मीडिया)
Malayalam Actor Shanvas Passed Away: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से बेहद दुखद खबर सामने आई है, जिससे हर कोई स्तब्ध रह गया है। दरअसल, मलयालम सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और सुपरस्टार प्रेम नजीर के बेटे शानवास का निधन को गया है। उन्होंने 71 वर्ष की उम्र में आखिरी सांस ली है। हालांकि, वह लंबे समय से किडनी संबंधी बीमारी से पीड़ित थे।
सोमवार देर रात उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके। उनके निधन से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर फैल गई है और फैंस से लेकर सेलेब्स तक उन्हें श्रद्धांजलि व्यक्त कर रहे हैं।
आपको बता दें, शानवास का जन्म एक प्रतिष्ठित फिल्मी परिवार में हुआ था। उनके पिता प्रेम नजीर मलयालम सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार माने जाते हैं। शानवास ने भी अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और अपनी सादगी भरी अभिनय शैली से दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई।
उन्होंने 1981 में फिल्म ‘प्रेमगीतंगल’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी, जिसमें उन्होंने ‘अजित’ का किरदार निभाया था। इसके बाद उन्होंने कई चर्चित फिल्मों में काम किया जिनमें ‘आशा’, ‘कोरिथारिचा नाल’, ‘गानम’, ‘मौन रागम’, ‘चित्रम’, ‘इंस्पेक्टर बलराम’, ‘नीलागिरी’ जैसी फिल्में शामिल हैं।
इसके साथ ही वह 1980 के दशक में मलयालम सिनेमा के सक्रिय चेहरे बने रहे थे और एक के बाद एक कई हिट फिल्मों में नजर आए। 1988 की सुपरहिट फिल्म ‘चित्रम’ में उनका निभाया गया ‘रवि’ का किरदार आज भी याद किया जाता है।
1990 के बाद उन्होंने कुछ समय के लिए फिल्मों से दूरी बना ली थी। लेकिन साल 2003 में फिल्म ‘कलियोदम’ से उन्होंने वापसी की और फिर से अपने अभिनय का जलवा दिखाया। इसके बाद उन्होंने ‘ओरिडाथोरू डाकिया’, ‘कन्याकुमारी एक्सप्रेस’, ‘चाइना टाउन’, ‘गुड़िया’, ‘कुप्पीवाला’, ‘जन गण मन’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया।
ये भी पढ़ें- कॉमेडी में खुद को आजमाना चाहते हैं रणदीप हुड्डा, बोले- हर बार डार्क रोल नहीं निभाना
सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने अपने अपने करियर में करीब 96 फिल्मों में अभिनय किया था और अपने सरल, भावनात्मक और पारिवारिक किरदारों से दर्शकों को खूब प्रभावित किया। फिलहाल शानवास के निधन से मलयालम सिनेमा को क्षति पहुंची है। फिल्म इंडस्ट्री के तमाम कलाकारों, प्रशंसकों और सहयोगियों ने अपने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)