रणदीप हुड्डा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Randeep Hooda Comedy Role Plans: बॉलीवुड में दमदार किरदारों से पहचान बनाने वाले अभिनेता रणदीप हुड्डा अब अपने करियर में नया मोड़ लेना चाहते हैं। उन्होंने हाल ही में खुलासा किया कि अब वह हल्के-फुल्के और मजेदार रोल करना चाहते हैं ताकि दर्शकों को उनके व्यक्तित्व का एक नया पहलू देखने को मिल सके।
रणदीप हुड्डा ने बताया कि अब तक उन्हें गंभीर और डार्क कैरेक्टर्स के लिए पसंद किया गया है, लेकिन असल जिंदगी में वह काफी हंसमुख और सहज स्वभाव के इंसान हैं। इसी पहलू को वह अब पर्दे पर लाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, “लोग मुझे सीरियस रोल्स में देखना पसंद करते हैं, लेकिन मेरे अंदर एक मस्तीभरा हिस्सा भी है, जिसे अब मैं पर्दे पर लाने की कोशिश कर रहा हूं।”
रणदीप ने यह भी स्वीकार किया कि वह कॉमेडी फिल्मों में काम करना चाहते हैं, लेकिन अब तक उन्हें वैसा स्क्रिप्ट या मौका नहीं मिला जो उनके साथ जुड़ सके। “मैंने पहले भी हल्के-फुल्के रोल किए हैं, लेकिन वो कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए। मैं एक ऐसी कॉमेडी फिल्म करना चाहता हूं जिसमें कहानी, टाइमिंग और मेरी परफॉर्मेंस तीनों का तालमेल हो,” उन्होंने कहा।
हाल ही में रणदीप हुड्डा फिल्म जाट में सनी देओल के साथ नजर आए थे। इस एक्शन-ड्रामा में उन्होंने खलनायक ‘रणतुंगा’ की भूमिका निभाई थी, जिसे दर्शकों और समीक्षकों ने सराहा। फिल्म में सैयामी खेर, रेजिना कैसेंड्रा, रम्या कृष्णन और जगपति बाबू जैसे कलाकारों ने भी अहम भूमिकाएं निभाईं।
अब रणदीप हुड्डा की अगली बड़ी फिल्म है ऑपरेशन खुकरी, जो एक सच्ची घटना पर आधारित युद्ध-ड्रामा है। यह फिल्म साल 2000 में पश्चिम अफ्रीकी देश सिएरा लियोन में भारतीय सेना के साहसी मिशन पर आधारित है। रणदीप इस फिल्म में मेजर जनरल राजपाल पुनिया का किरदार निभाएंगे, जिन्होंने बंधक बनाए गए 233 भारतीय सैनिकों को बेहद कठिन हालात में छुड़ाया था।
ये भी पढ़ें- संजय कपूर की मौत को मां रानी कपूर ने बताया साजिश, इंटरनेशनल जांच की उठाई मांग
एक्टर इस फिल्म के लिए जनरल राजपाल पुनिया और दामिनी पुनिया की किताब ‘ऑपरेशन खुकरी: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ इंडियन आर्मीज ब्रेवेस्ट पीसकीपिंग मिशन अब्रॉड’ के राइट्स भी खुद लिए हैं। यह फिल्म न केवल उनके अभिनय की विविधता को दर्शाएगी, बल्कि भारतीय सेना के साहस और रणनीति को भी बड़े पर्दे पर दिखाएगी। ऐसे में अब फैंस उनके एक नए अवतार में देखने के लिए उत्साहित हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)