करण जौहर ने जताया शाजिया इकबाल पर भरोसा
Female Filmmakers In Bollywood: बॉलीवुड में एक समय था जब महिला फिल्म मेकर्स की संख्या के ना बराबर थी, लेकिन इस समय बॉलीवुड में महिला फिल्म मेकर्स का बोलबाला नजर आता है। मेघना गुलजार, गौरी शिंदे, रुचि नारायण, शाजिया इकबाल और सोनम नैयर जैसी महिला फिल्म मेकर्स ने अपने डायरेक्शन से बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। खुद करण जौहर महिला फिल्म मेकर्स की तारीफ करते हुए नजर आए हैं।
धड़क 2 के माध्यम से एक बेहतरीन कहानी को सामने लाने के लिए उन्होंने शाजिया इकबाल का आभार व्यक्त किया है। धड़क 2 के ट्रेलर लॉन्च के दौरान उन्होंने न सिर्फ शाजिया इकबाल की तारीफ की, बल्कि बॉलीवुड में बढ़ते महिला फिल्म मेकर्स के वर्चस्व की सराहना भी की और उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाला वक्त महिला फिल्म मेकर्स के लिए सुनहरा अक्सर और साबित होगा।
ये भी पढ़ें- अभिषेक-करिश्मा के ब्रेकअप की वजह 23 साल बाद आई सामने, डायरेक्टर ने किया खुलासा
धर्मा प्रोडक्शंस एक बार फिर महिला फिल्म निर्देशकों के साथ काम करने की अपनी प्रतिबद्धता पर खरा उतरता नजर आ रहा है। मेघना गुलज़ार, गौरी शिंदे, रुचि नारायण और सोनम नैयर जैसी प्रतिभावान निर्देशिकाओं के साथ काम करने के बाद अब धर्मा ने फिल्ममेकर शाज़िया इकबाल के साथ हाथ मिलाया है।
ये भी पढ़ें- रोंगटे खड़े करने वाला है वॉर 2 का ट्रेलर, आशुतोष राणा पढ़ा रहे गीता का पाठ
हाल ही में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च इवेंट आयोजित किया गया, जहां निर्माता करण जौहर ने इस सहयोग को लेकर खुशी जताई। करण जौहर ने कहा, “हमें गर्व है कि हमने इतनी शानदार महिला निर्देशकों के साथ काम किया है और अब शाज़िया इकबाल भी इस खूबसूरत सूची का हिस्सा बन गई हैं। मेघना गुलज़ार, रुचि नारायण, सोनम नैयर और गौरी शिंदे ने हमारे लिए बेहतरीन फिल्में बनाई हैं।”
शाज़िया की तारीफ़ करते हुए करन ने आगे कहा, “शाज़िया, मुझे तुम पर बहुत गर्व है कि तुमने हमारे लिए इतनी खूबसूरत फिल्म बनाई है। तुम्हारी कहानी कहने की शैली और जो भावनाएं तुमने इस फिल्म में डाली हैं, उसके लिए मैं हमेशा तुम्हारा आभारी रहूंगा।” धर्मा प्रोडक्शंस के इस कदम को इंडस्ट्री में महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल माना जा रहा है, जिससे भविष्य में और भी महिला फिल्मकारों को अपनी पहचान बनाने का अवसर मिलेगा।