अली खान अटैक मामले की असली हीरो है एलियामा फिलिप
मुंबई: एलियामा फिलिप सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे जेह की नैनी है। पिछले 4 सालों से सैफ अली खान और करीना कपूर के घर में काम कर रही हैं। 15 जनवरी की रात उन्होंने जेह को खाना खिलाकर सुला दिया था। रात करीब 2:00 बजे बाथरूम का दरवाजा खुला दिखा, लाइन ऑन दिखी, तो उसे कुछ गड़बड़ महसूस हुआ। उसने तुरंत वहां जाकर देखा तो एक अज्ञात व्यक्ति उसे दिखाई दिया और वो कोई और नहीं बल्कि हमलावर ही था। एलियामा फिलिप ने पहले हमलावर से मुकाबला किया। शोर सुनकर वहां सैफ अली खान पहुंचे थे। अगर वह जेह के कमरे की तरफ जाता तो वह बच्चों को हॉस्टेज भी बना सकता था, लेकिन एलियामा फिलिप ने उसे वहां जाने नहीं दिया।
एलियामा फिलिप ने बताया रात करीब 2:00 बजे एक आवाज की वजह से उनकी नींद खुल गई। उन्होंने उठकर बाथरूम की ओर देखा। बाथरूम का दरवाजा खुला था और लाइट जल रही थी। पहले उन्हें लगा कि करीना कपूर बच्चे से मिलने आई होगी, क्योंकि वह ऐसा करती हैं। लेकिन आवाज देने पर उस हलचल महसूस हुई। फिर उसे लगा कि कुछ गड़बड़ हो रहा है। जब उसने बाथरूम के पास जाकर देखा तो बाथरूम से बाहर एक अनजान व्यक्ति जेह के कमरे की ओर बढ़ रहा था। एलियामा ने उस शख्स से पूछा कि वह क्या चाहता है? इस पर आरोपी ने चुप रहने की धमकी देते हुए कहा कोई आवाज नहीं।
ये भी पढ़ें- भारत रत्न MGR की 108 वीं जयंती पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
इसके बाद एलियामा फिलिप ने आरोपी से पूछा उसे क्या चाहिए? उसने कहा मुझे पैसे की जरूरत है एलियामा ने उससे पूछा कितने पैसे चाहिए, तो आरोपी ने कहा एक करोड़ रुपए, इसी दौरान आरोपी ने एलियामा फिलिप पर हमला कर दिया। हमलावर के हाथ में एक लकड़ी जैसा कोई सामान था, वहीं दूसरे हाथ में एक ब्लेड था। ब्लेड से हमला होने की वजह से एलियामा फिलिप की कलाई और उंगली पर चोट आ गई। चिल्लाने की वजह से सैफ अली खान की नींद खुली और वह सरपट दौड़ते हुए कमरे में आए उसके बाद हमलावर ने सैफ अली खान पर हमला कर दिया।
उसके बाद जो हुआ वह सब जानते हैं। सैफ अली खान फिलहाल खतरे से बाहर हैं। उनका घाव तेजी से रिकवर हो रहा है। डॉक्टर ने बताया है कि वह आसानी से चल फिर पा रहे हैं। लेकिन जिस तरह का साहस एलियामा फिलिप ने दिखाया यह कहना गलत नहीं होगा कि उसने एक बड़े खतरे को टाल दिया। हमलावर अगर पेशेवर था तो वह छोटे बच्चों को होस्टेज बना सकता था, लेकिन ऐसा होने से पहले एलियामा फिलिप ने बहादुरी दिखाई और वहां पर सैफ भी पहुंच गए।