मरुथुर गोपालन रामचंद्रन की 108 वीं जयंती पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
मुंबई: मरुथुर गोपालन रामचंद्रन तमिल फिल्मों के सुपरस्टार थे। आज उनकी 108वीं जयंती मनाई जा रही है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए यह बताया है कि उनके कामों से हमें प्रेरणा मिलती है। MGR सिर्फ अभिनेता ही नहीं थे, बल्कि उन्होंने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री बनने का गौरव भी हासिल किया था। नरेंद्र मोदी ने बताया कि जिस तरह से उन्होंने गरीबों को सशक्त बनाया था और एक बेहतर समाज बनाने का प्रयास कर रहे थे, उनके इसी कामों से खुद नरेंद्र मोदी को प्रेरणा मिलती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया उन्होंने कैप्शन में लिखा, मैं श्री एमजीआर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, मैं उनके गरीबों को सशक्त बनाने और एक बेहतर समाज बनाने के प्रयासों से अत्यधिक प्रेरित हूं। सिर्फ नरेंद्र मोदी ही नहीं बल्कि तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष के अन्नामलाई ने भी पूर्व मुख्यमंत्री और तमिल फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार एमजीआर को श्रद्धांजलि अर्पित की उन्होंने लिखा, आज तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित एमजीआर की जयंती है, उन्होंने समाज के गरीब और पिछड़े वर्गों के लिए कई योजनाएं शुरू की थी। बच्चों की शिक्षा, महिलाओं का सशक्तिकरण और बच्चों के लिए पौष्टिक भोजन की उनकी योजना उनके दूरगामी सोच को दर्शाती है, उन्होंने पिछड़े लोगों के उत्थान के लिए काम किया था।
ये भी पढ़ें- सैफ अली खान के बेटे तैमूर को मिलना चाहिए ब्रेवरी अवार्ड! साहस को सलाम कर रहे फैंस
एमजी रामचंद्रन तमिल इंडस्ट्री के जाने-माने सुपरस्टार थे। उनकी जबर्दस्त फैन फॉलोइंग थी। तब सोशल मीडिया और लोगों के बीच कनेक्टिविटी नहीं थी, लेकिन फिर भी उनके पीछे प्रशंसकों की संख्या ने सभी को चौंका दिया था। उन्होंने 19 साल की उम्र में 1936 में आई फिल्म सती लीलावती में इंस्पेक्टर का रोल निभाकर तहलका मचाया था। वहीं 1953 में उन्होंने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी और यहीं से उनके राजनीति का करियर शुरू हुआ था। जिसके बाद वह तमिलनाडु के मुख्यमंत्री भी बने और फिल्मी दुनिया से अलग राजनीति की दुनिया में अपना परचम लहराया।