सत्यराज (फोटो- सोशल मीडिया)
Sathyaraj Birthday Special Story: साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर सत्यराज का जन्म 3 अक्टूबर 1954 को तमिलनाडु के चेन्नई में हुआ था। सत्यराज आज अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं। ‘बाहुबली’ के कटप्पा के किरदार से घर-घर में पहचान बनाने वाले सत्यराज ने अपने अभिनय के दम पर इंडस्ट्री में खुद की अलग पहचान बनाई है। 200 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके इस एक्टर ने अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता है, लेकिन इसके पीछे संघर्ष और कठिनाइयों की लंबी कहानी है।
सत्यराज का असली नाम रंगराज है। उनके पिता पेशे से डॉक्टर थे और मां हाउसवाइफ। सत्यराज के दो छोटी बहनें थीं। बचपन से ही सत्यराज का सपना एक्टर बनना था। लेकिन उनके इस फैसले के खिलाफ उनकी मां थीं। फिल्मों में करियर बनाने की सोचने पर उन्हें कई बार मना किया गया। कई बार माता जी ने अपने बेटे को सिनेमा के रास्ते पर नहीं जाने दिया, लेकिन सत्यराज ने अपने सपने को पूरा करने के लिए यह संघर्ष सहन किया।
1976 में सत्यराज ने चेन्नई के कोडंबक्कम तमिल फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने घर से दूर जा कर मेहनत शुरू की। शुरुआत में उन्होंने तमिल फिल्मों में विलेन रोल्स निभाए और उनका नेगेटिव किरदार दर्शकों को खूब पसंद आया। धीरे-धीरे उन्हें इंडस्ट्री में पहचान मिली और आज कटप्पा के किरदार ने उन्हें हर उम्र के दर्शकों के बीच लोकप्रिय बना दिया।
सत्यराज ने बॉटनी में बी.एससी किया है। लेकिन शिक्षा के बावजूद उन्हें नौकरी नहीं मिली। अपनी पढ़ाई और करियर के लिए उन्हें जमीन तक बेचना पड़ा। इस कठिन दौर ने उन्हें मजबूत बनाया और उन्हें अभिनय के प्रति और भी अधिक समर्पित किया। आज सत्यराज का करियर 200 से ज्यादा फिल्मों में फैला हुआ है। उनकी एनर्जी और मेहनत आज भी नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। ‘बाहुबली’ के कटप्पा के किरदार से उन्होंने इंडस्ट्री में अपने अभिनय की छाप छोड़ी और साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार बन गए। इसके अलावा उन्होंने कई तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में भी दमदार अभिनय किया है।