द लंचबॉक्स फिल्म (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
The Lunchbox Movie 12th Anniversary: बॉलीवुड की क्लासिक फिल्मों में शुमार ‘द लंचबॉक्स’ ने शनिवार को अपनी रिलीज के 12 साल पूरे कर लिए। इस खास मौके पर फिल्म की मुख्य अभिनेत्री निमरत कौर ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा की, जिसने फैंस को फिर से इस खूबसूरत प्रेम कहानी की याद दिला दी।
दरअसल, निमरत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म के चुनिंदा क्लिप्स और तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि “12 साल पहले, इला का लंचबॉक्स सिर्फ खाना ही नहीं, बल्कि मेरा दिल भी आप सब तक ले गया था। साजन और इला की कहानी भले ही रहस्य बनी रही, लेकिन हमारी यह यात्रा आज भी जारी है। जैसे हर स्वादिष्ट चीज को पकने में समय लगता है, वैसे ही इस छोटी लेकिन दिल से बनी फिल्म को भी समय के साथ और प्यार मिला। आप सभी का धन्यवाद।”
पोस्ट ने फैंस को इरफान खान और निमरत कौर की उस अनकही लेकिन गहरी प्रेम कहानी की याद दिला दी, जिसे आज भी दर्शक मिस नहीं कर पाते। हालांकि, साल 2013 में रिलीज हुई ‘द लंचबॉक्स’ का निर्देशन रितेश बत्रा ने किया था। इसमें इरफान खान, निमरत कौर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे। फिल्म की कहानी एक साधारण हाउसवाइफ इला और एक अकेले ऑफिस कर्मचारी साजन के बीच लिखे गए पत्रों और लंचबॉक्स के जरिए पनपे रिश्ते पर आधारित थी।
इस फिल्म ने यह साबित किया कि प्यार सिर्फ मुलाकातों या बातचीत तक सीमित नहीं होता। कभी-कभी भावनाओं का आदान-प्रदान ही सबसे मजबूत रिश्ता बना सकता है। इला और साजन की कहानी ने यही संदेश दिया कि मोहब्बत आंखों से देखने से ज्यादा दिल से महसूस करने का नाम है।
‘द लंचबॉक्स’ आज भी इरफान खान के बेहतरीन प्रदर्शनों में से एक मानी जाती है। उनकी सादगी और गहराई भरी एक्टिंग ने दर्शकों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी। यही वजह है कि फिल्म 12 साल बाद भी उतनी ही ताजगी के साथ याद की जाती है।
ये भी पढ़ें- ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ पर लक्ष्य लालवानी ने की खुलकर बात, बताया किस सीन से रहा सबसे ज्यादा जुड़ाव
वर्कफ्रंट की बात करें तो निमरत कौर हाल ही में ‘स्काई फोर्स में नजर आई थीं, जो 24 जनवरी 2025 को रिलीज हुी थीं। इसके अलावा वह वेब सीरीज ‘कुल: द लीगेसी ऑफ द रायसिंघ्स’ में भी दिखीं, जिसका निर्देशन साहिर रजा ने किया।
(एजेंसी इनपुट के साथ)