Nimrat Kaur Talks On Operation Sindoor Actress Says I Am The Daughter Of A Martyr
Operation Sindoor: आतंकी हमले में शहीद हुए थे निमरत कौर के पिता, बोलीं- मैं जानती हूं वो दर्द
Nimrat Kaur On Operation Sindoor: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में बॉलीवुड एक्ट्रेस निमरत कौर ने प्रतिक्रिया दी और बताया कि वह जानती हैं शहीदों के परिवार का दर्द क्या होता
ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में निमरत कौर, बोली- शहीद की बेटी हूं मैं जानती हूं वो दर्द
Follow Us
Follow Us :
Nimrat Kaur On Operation Sindoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस निमरत कौर ने भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर का समर्थन किया है। न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वह एक शहीद की बेटी हैं और वह जानती हैं कि आतंकी हमले में मारे जाने वालों के परिवार का दर्द क्या होता है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में भी लिखा है कि हम हमारी सेना के साथ हैं। एक देश। एक मिशन। जय हिंद। ऑपरेशन सिंदूर।
एएनआई को दिए गए इंटरव्यू में निमरत कौर ने बताया ऑपरेशन सिंदूर भारत सरकार और सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर चलाया जिसमें आतंकियों का ठिकाना नष्ट किया गया। उन्होंने कहा मैं ऑपरेशन का समर्थन करती हूं। इस दुनिया में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए। आतंकवाद जिंदगियां बर्बाद कर देता है। पहलगाम में लोग छुट्टियां मनाने गए थे। वहां ऐसी दुखद घटना हुई। हमारा मकसद है कि ऐसी घटनाएं फिर से न दोहराई जाएं।
भारतीय सेना ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 25 मिनट के ऑपरेशन में 24 मिसाइल के जरिए पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में नौ आतंकी शिविरों को तहस-नहस कर दिया गया। भारत की तरफ से लिए गए इस एक्शन को लेकर भारत के लोगों में संतोष देखने को मिल रहा है। तो वहीं बॉलीवुड के कई कलाकारों ने भी ऑपरेशन सिंदूर पर अपना समर्थन दिखाया है। निमरत कौर ने भी ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अपना समर्थन जाहिर किया है। बातचीत के दौरान उन्होंने यह भी बताया कि पहलगाम में जो हुआ उन्होंने वह अपने निजी जिंदगी में भी बेहद करीब से देखा है और इसीलिए वह भारतीय सेना के इस ऑपरेशन का समर्थन करती हैं।
Nimrat kaur talks on operation sindoor actress says i am the daughter of a martyr