लक्ष्य लालवानी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Lakshya Lalwani OTT Debut: बॉलीवुड एक्टर लक्ष्य लालवानी ने आखिरकार ओटीटी वर्ल्ड में अपना डेब्यू कर लिया है। वह नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई नई वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि इस सीरीज को किसी और ने नहीं बल्कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने डायरेक्ट किया है। यही वजह है कि लॉन्च के बाद से ही यह शो सुर्खियों में है।
दरअसल, हाल ही में मीडिया से बातचीत में लक्ष्य लालवानी ने इस शो को लेकर अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि जब पहली बार उन्हें इस सीरीज के लिए ऑडिशन सीन मिला, तब से ही उन्हें एक खास कनेक्शन महसूस हुआ। ट्रेलर में भी दिखाया गया उनका डायलॉग “सितारे तो बहुत हैं पर आसमान एक ही है” उन्हें बहुत निजी लगा। उनका कहना है कि किरदार की सोच और उनका नजरिया दोनों एक जैसे हैं।
लक्ष्य ने आगे बताया कि वह दिल्ली से ताल्लुक रखते हैं और उनका रवैया भी काफी हद तक उनके ऑन-स्क्रीन रोल से मेल खाता है। इसीलिए उन्हें ऐसा लगा मानो यह उनकी ही कहानी हो। इसके अलावा लक्ष्य लालवानी का मानना है कि भले ही शो में दिखाई गई दुनिया ग्लैमरस और बड़ी हो, लेकिन इसके अंदर छिपी कहानियां आम इंसान के दिल को भी छू लेंगी। कई ऐसे सीन हैं जिनसे दर्शक खुद को जोड़ पाएंगे। उन्होंने ने बातचीत में कहा कि “मुझे लगता है यह सिर्फ एक शो नहीं है, बल्कि ऐसी कहानी है जिससे हर कोई कहीं न कहीं रिलेट कर सकता है।”
ये भी पढ़ें- Oscars 2026 में ईशान-जाह्नवी की ‘होमबाउंड’ की धमाकेदार एंट्री, रिलीज के पहले ही फिल्म का छाया जादू
‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की कहानी आर्यन खान ने बिलाल सिद्दीकी और मानव चौहान के साथ मिलकर लिखी है। इस शो को प्रोड्यूस किया है गौरी खान ने। लॉन्च इवेंट में आर्यन ने अपनी मां का धन्यवाद करते हुए कहा था कि उनके सपोर्ट के बिना यह प्रोजेक्ट संभव नहीं था। हालांकि, यह सीरीज बॉलीवुड की चकाचौंध के पीछे की दुनिया को सामने लाने की कोशिश करती है। इसमें दिखाया गया है कि किस तरह सपनों की इस दुनिया के पीछे भी संघर्ष, रिश्ते और असली कहानियां छिपी होती हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)