मुंबई: ब्रिटिश सिंगर दुआ लीपा मुंबई पहुंच चुकी हैं। 30 नवंबर को बांद्रा के बीकेसी में वह परफॉर्म करने वाली हैं। जोमैटो फीडिंग इंडिया कॉन्सर्ट 2024 ने वो परफॉर्म करेंगी, जिसकी टिकट की बुकिंग की शुरुआत हो चुकी है। इस कॉन्सर्ट के टिकट की कीमत 10 हजार से लेकर 45 हजार रुपए तक है। जिसे आप जोमैटो के ऐप से या फिर वेबसाइट से बुक किया जा सकता है।
दुआ लीपा का यह शो मुंबई के बांद्रा स्थित बीकेसी के एमएमआरडीए ग्राउंड में होगा। इसी कॉन्सर्ट में हिस्सा लेने के लिए दुआ लीपा मुंबई पहुंच चुकी हैं। वह एक प्राइवेट एयरपोर्ट पर प्राइवेट जेट के माध्यम से मुंबई आई हैं। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि वह येलो शर्ट, खुले बाल और चश्मे के साथ बिना मेकअप के नजर आ रही हैं, उनका यह कूल लुक मुंबई के लोगों को काफी पसंद आया है।
ये भी पढ़ें- महिला फैन के चुम्मे से घबराए अमिताभ बच्चन, खुद बताया घबराहट में…
जानें कौन हैं दुआ लीपा
दुआ लीपा एक ब्रिटिश सिंगर है। वह कई इंटरनेशनल पुरस्कार जीत चुकी हैं, जिनमें 6 ब्रिट पुरस्कार, तीन ग्रैमी पुरस्कार, दो एमटीवी यूरोप संगीत पुरस्कार, एक एमटीवी वीडियो संगीत पुरस्कार, दो बिलबोर्ड संगीत पुरस्कार, एक अमेरिकी संगीत पुरस्कार और दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम किया है।
यहां बुक कर सकते हैं दुआ लीपा के कॉन्सर्ट का टिकट
दुआ लीपा के शो के टिकट की बुकिंग की शुरुआत हो चुकी है। इस कॉन्सर्ट के टिकट की कीमत 10 हजार से लेकर 45 हजार रुपए तक है।
कब और कहां हुआ दुआ लीपा का जन्म
दुआ लीपा का जन्म 22 अगस्त 1995 को इंग्लैंड में हुआ था। करियर की शुरुआत में दुआ लीपा ने मॉडल के रूप में काम किया और साल 2014 में वार्नर ब्रदर्स रिकॉर्ड्स के साथ मिलकर रिकॉर्डिंग के लिए हस्ताक्षर की और तब से उनका एल्बम सामने आने लगा और उनके एल्बम बेहद लोकप्रिय हो गए। दुआ लीपा ने 5 साल की उम्र से ही गाना गाना शुरू कर दिया था। उन्हें संगीत का शौक बचपन से है।