डॉन 3 में होगा अमिताभ और शाहरुख का कैमियो
Amitabh Bachchan And Shah Rukh Khan Cameo: रणवीर सिंह इस समय फरहान अख्तर की डॉन 3 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। काफी समय पहले यह खबर आई थी कि डॉन 3 नहीं बनने वाली है लेकिन बाद में ऑफिशियल रिपोर्ट जारी की गई और बताया गया कि डॉन 3 बनने वाली है और रणवीर सिंह इसमें अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे।
डॉन फिल्म की अगर बात करें तो इसकी शुरुआत अमिताभ बच्चन से हुई थी, लेकिन बाद में शाहरुख खान ने वह भूमिका निभाई और अब रणवीर सिंह डॉन के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म से जुड़ी ताजा अपडेट सामने आई है, कहा यह जा रहा है कि रणवीर सिंह की डॉन 3 में पुराने डॉन यानी अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान भी नजर आएंगे। दोनों का फिल्म में कैमियो होने वाला है। हालांकि इस खबर का आधिकारिक ऐलान अभी नहीं किया गया है। फरहान अख्तर या उनकी टीम की तरफ से इस बात की औपचारिक पुष्टि अभी नहीं की गई है।
ये भी पढ़ें- बागी 4 vs द बंगाल फाइल्स, बॉक्स ऑफिस पर किसका बजेगा डंका?
डॉन 3 फिल्म में अगर शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन की एंट्री होती है तो यह दर्शकों के लिए बड़ी खुशखबरी होगी, क्योंकि नई फिल्म में पुराने डॉन की मौजूदगी दर्शकों को उत्साहित कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि डॉन 3 में प्रियंका चोपड़ा का भी कैमियो हो सकता है, हालांकि इस खबर को लेकर भी कोई आधिकारिक ऐलान अभी नहीं किया गया है।
डॉन 3 फिल्म की अगर बात करें तो इसमें रणबीर कपूर डॉन के किरदार में नजर आएंगे, उनके साथ कृति सेनन नजर आने वाली हैं। डॉन फिल्म की अगर बात करें तो यह फिल्म 1978 में रिलीज हुई थी, इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने डॉन का किरदार निभाया था, उसके बाद साल 2006 में शाहरुख खान को लेकर डॉन फिल्म बनाई गई, इस फिल्म को फरहान अख्तर ने डायरेक्ट किया था। वहीं अमिताभ बच्चन की डॉन फिल्म को चंद्र बारोट ने डायरेक्ट किया था।
शाहरुख खान को लेकर डॉन 2 बनाई गई, इसे भी फरहान अख्तर ने ही बनाया था। यह फिल्म 2011 में रिलीज हुई थी, ऐसे में यह कहा जा सकता है कि इस फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म डॉन 3 करीब 15 सालों बाद सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉन 3 अगले साल दिसंबर के महीने में रिलीज हो सकती है।