बॉलीवुड के भेदभाव पर फूटा कृति सेनन का गुस्सा, मेल एक्टर्स को मिलती है खास प्रिविलेज
Discrimination In Bollywood: बॉलीवुड में हीरो और हीरोइन के बीच होने वाले भेदभाव की चर्चा हमेशा से होती रही है। उसी कड़ी में अब एक्ट्रेस कृति सेनन का बयान सामने आया है। एक इंटरव्यू के दौरान कृति सेनन ने बॉलीवुड में होने वाले भेदभाव को लेकर बड़ा खुलासा किया और बताया कि मेल एक्टर्स को खास प्रिविलेज दी जाती है जबकि फीमेल एक्ट्रेस को कमतर महसूस कराया जाता है।
बात कलाकारों को मिलने वाली फीस की हो या फिर शूटिंग सेट पर मिलने वाली सुविधाओं की हर जगह मेल एक्टर्स का पलड़ा भारी रहता है। कई बार इस विषय पर बहस हो चुकी है। अब उसी कड़ी में कृति सेनन ने बयान दिया है और बताया है कि लंबे समय से चली आ रही ये प्रथा ना तो टूटी है और ना ही यह समय के साथ बदल रही है।
ये भी पढ़ें- ‘बागी 4’ के ‘ये मेरा हुस्न’ में हरनाज संधू का ग्लैमरस अंदाज, बेशर्म रंग की आयी याद
कृति सेनन ने एनडीटीवी को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि उनके दोनों पेरेंट्स काम करते थे और घर की जिम्मेदारियां दोनों में बराबर से बंटी होती थी। इसी वजह से कृति को अपने भाई के साथ ही कभी भी जेंडर को लेकर इनिक्वालिटी महसूस नहीं हुई। कृति सेनन ने बताया कि उनके घर में हमेशा से ही एक स्वतंत्र माहौल रहा है, उनके माता-पिता ने भी अपने बच्चों पर कभी रिस्ट्रिक्शन नहीं लगाया।
बातचीत के दौरान जब कृति से यह पूछा गया कि शूटिंग सेट पर क्या कभी मेल और फीमेल एक्ट्रेस के बीच भेदभाव होता है, तो कृति सेनन ने जवाब दिया ऐसा कई बार होता है, मेल एक्ट्रेस को बेहतर कार मिलती है, बेहतर कमरा मिलता है। इन सारी बातों का बहुत बुरा लगता है, कई बार मन में यह आता है कि क्या केवल हमें छोटा महसूस करवाने के लिए यह किया जा रहा है, क्योंकि मैं एक महिला हूं।
कृति सेनन ने कहा कि लंबे समय से यह चीज होती आ रही है, लेकिन अब तक लोगों का माइंडसेट बदला नहीं है। लोग जमाना बदलने की बात करते हैं, लेकिन इन चीजों में अभी बदलाव नहीं आया है। कृति सेनन के काम की अगर बात करें तो वह कॉकटेल 2 फिल्म में नजर आएंगी, इसके अलावा वह तेरे इश्क में नाम की फिल्म में भी नजर आने वाली है, जिसके लिए वह धनुष के साथ काम कर रही हैं।