रणवीर सिंह की डॉन 3 को लेकर आई अपडेट
रणवीर सिंह के जन्मदिन के मौके पर अब उनकी अपकमिंग फिल्म धुरंधर का टीजर जारी किया गया। उसके तुरंत बाद अब उनकी फिल्म डॉन 3 को लेकर भी अपडेट सामने आई है। रणवीर सिंह के चाहने वालों के लिए यह दोहरी खुशी का मौका है। उनके फैंस लंबे समय से उनकी अपकमिंग फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। धुरंधर फिल्म इसी साल रिलीज होगी जबकि डॉन 3 अगले साल 2026 में ही बनेगी और 2026 में ही रिलीज भी होगी। मतलब इस साल और अगले साल रणवीर के फैंस उनकी 2 फिल्में में देख पाएंगे।
रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म डॉन 3 को लेकर बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि डॉन 3 की शूटिंग कियारा आडवाणी की प्रेगनेंसी के बाद शुरू हो जाएगी। 2026 में इसकी शूटिंग शुरू होगी और 2026 में ही फिल्म रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें- निरहुआ का चैलेंज, मैं मराठी नहीं बोलता, दम है तो महाराष्ट्र से निकाल कर दिखाओ
रणवीर सिंह की हुई थी ऑनलाइन ट्रोलिंग
खबर के मुताबिक रणवीर सिंह को डॉन 3 फिल्म से शाहरुख खान को रिप्लेस करने के लिए ऑनलाइन ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा, जिसकी वजह से फिल्म मेकर और रणवीर सिंह ने इस पर शांत रहने का फैसला किया। इतना ही नहीं रणवीर सिंह डॉन 3 में हिस्सा लेने के लिए फिजिकल और मेंटली तैयार होना चाहते थे और उन्हें मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग भी लेनी थी।
कियारा बनी रहेंगी डॉन 3 का हिस्सा
रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि कियारा आडवाणी फिल्म का हिस्सा बनी रहेंगी। जबकि फिल्म से उनके बाहर होने की खबर चर्चा में आ गई थी, कहा यह जा रहा था कि उनकी जगह कृति सेनन या फिर शरवरी वाघ ले सकती हैं, हालांकि ताजा खबर के मुताबिक कियारा फिल्म का हिस्सा बनी रह सकती हैं।
डॉन 3 फिल्म में प्रियंका चोपड़ा
डॉन 3 फिल्म में प्रियंका चोपड़ा की एंट्री की भी खबर है। कहा जा रहा है कि वह भी इस फिल्म का हिस्सा होंगी। कुछ समय पहले ही प्रियंका चोपड़ा ने भी एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड में वापसी का संकेत दिया था। ऐसे में उनके फैंस उनकी वापसी को लेकर एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि डॉन 3 का इंतजार कर रहे दर्शकों और रणवीर सिंह के प्रशंसकों के लिए यह अच्छी खबर है।