रामायण फिल्म के लिए दीपिका चिखलिया को नहीं किया गया था एप्रोच
नितेश तिवारी की बहुचर्चित फिल्म रामायण का टीजर कल जारी हुआ। उसके बाद से ही रामानंद सागर के रामायण के कलाकारों को लेकर नितेश तिवारी के रामायण के कलाकारों की तुलना शुरू हो गई है। रामानंद सागर के रामायण की अगर बात करें तो उनका हर एक किरदार आज भी दर्शकों के दिलों दिमाग में बसा हुआ है। राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल रहे हों या फिर सीता की भूमिका निभाने वाली दीपिका चिखलिया, दोनों एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। खबर यह थी कि दीपिका को रामायण फिल्म के लिए दीपिका को ऑफर मिला था। हालांकि अब दीपिका चिखलिया ने साफ कर दिया है कि उन्हें फिल्म का ऑफर नहीं मिला था।
टाइम्स टीवी से बातचीत करते हुए दीपिका चिखलिया ने बताया कि फिल्म रामायण के लिए उन्हें अप्रोच नहीं किया गया। उन्होंने कहा मुझे लगता है कि इस बारे में उन्होंने जहमत नहीं उठाई क्योंकि मैं सीता का रोल कर चुकी हूं और अन्य किसी किरदार के लिए मुझे चुना जाना मुमकिन ही नहीं था। एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि अगर मुझे मौका मिलता महाभारत या शिव पुराण में कुछ करने का तो मैं जरूर सोचती।
ये भी पढ़ें- जियो और जीने दो, जय भानुशाली संग तलाक की अफवाहों पर गुस्से से लाल हुई माही विज
नितेश तिवारी की रामायण में रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका में नजर आने वाले हैं। तो वहीं रामानंद सागर के रामायण में अरुण गोविल ने भगवान राम की भूमिका निभाई थी। नितेश तिवारी की फिल्म रामायण में सई पल्लवी सीता के किरदार में नजर आएंगी। वहीं साउथ के कलाकार यश रावण के किरदार में नजर आएंगे, हनुमान का किरदार सनी देओल निभा रहे हैं। तो वही रवि दुबे लक्ष्मण के किरदार में नजर आने वाले हैं। भरत, शत्रुघ्न के किरदार में कौन नजर आएगा? कुंभकरण और विभीषण की भूमिका कौन निभाएगा?इसके बारे में भी जल्द ही खुलासा हो सकता है। वैसे दर्शक यह जानने के लिए भी उत्सुक हैं कि सूर्पणखा के किरदार में कौन नजर आएगी।