
हमार नाम बा कन्हैया का ट्रेलर (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
मुंबई: भोजपुरी फिल्मों की दुनिया में रोमांस और फैमिली ड्रामा तो अक्सर देखने को मिलते हैं, लेकिन थ्रिल और सस्पेंस से भरपूर चोर-पुलिस जैसी कहानी बहुत ही कम नजर आती है। अब इस कमी को पूरा करने के लिए दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ एक दमदार फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम है ‘हमार नाम बा कन्हैया’। इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है और इसे देखकर कहा जा सकता है कि भोजपुरी सिनेमा अब नए जॉनर की ओर तेजी से कदम बढ़ा रहा है।
फिल्म का फर्स्ट लुक 1 जून को निरहुआ ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया था। इसके बाद 9 जून को फिल्म का टीजर भी सामने आया, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। अब जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है तो यह साफ नजर आ रहा है कि यह फिल्म केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि दर्शकों को थ्रिलर का एक नया अनुभव देने जा रही है।
‘हमार नाम बा कन्हैया’ के ट्रेलर की कहानी
‘हमार नाम बा कन्हैया’ का ट्रेलर गिरीराज म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है। इसमें निरहुआ एक सिक्योरिटी गार्ड की भूमिका में नजर आ रहे हैं, जो बैंक में काम करता है। ट्रेलर की शुरुआत एक पूछताछ से होती है, जहां एक अधिकारी पूछता है – “4 मार्च को शिवपुर में डकैती हुई थी, तब तुम कहां थे?” और निरहुआ जवाब देते हैं – “हम नाच देखे गईल रहनी।” यहीं से कहानी में सस्पेंस शुरू होता है।
निरहुआ का किरदार एक झूठे केस में फंस जाता है और पुलिस उसे उठा ले जाती है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे डकैत और पुलिस दोनों ही उसे गुमराह करते हैं। अब इस उलझन से वह कैसे बाहर निकलता है, यही फिल्म की असली कहानी है।
ये भी पढ़ें- The Traitors के सेट पर ऊर्फी जावेद और अपूर्वा मुखीजा के बीच छिड़ी जंग, इंस्टा स्टोरी से यूट्यूब तक मचा बवाल
फिल्म के स्टारकास्ट भी दमदार
फिल्म में निरहुआ के अलावा संजय पांडे, अयाज खान, समर कत्यान, अमृता पाल, पल्लवली गजानन, मुख्तेश्वर ओझा, शांतनी दत्ता, राजेश तोमरा और करण कपूर जैसे कई कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। खास बात यह है कि अयाज खान और निरहुआ की जोड़ी पहले भी कई हिट फिल्में दे चुकी है और ये दोनों असल जिंदगी में भी अच्छे दोस्त हैं।
फिल्म की रिलीज डेट का फिलहाल ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन ट्रेलर ने दर्शकों की उत्सुकता को जरूर बढ़ा दिया है। यह कहना गलत नहीं होगा कि ‘हमार नाम बा कन्हैया’ भोजपुरी सिनेमा के लिए एक नया मोड़ साबित हो सकती है।






