मुंबई: दिलजीत दोसांझ ने चंडीगढ़ में अपने विरोधियों को कॉन्सर्ट के दौरान करारा जवाब दिया है। वह अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा के डायलॉग का जिक्र करते हुए नजर आए और उन्होंने पूछा, साला नहीं झुकेगा तो जीजा झुक जाएगा? ऐसा माना जा रहा है कि उन्होंने इस डायलॉग के माध्यम से अपने विरोधियों को करारा जवाब दिया है। क्योंकि उनके इंडिया दिल लुमिनाटी टूर के दौरान देश के विभिन्न शहरों में कई विवाद जुड़े और उनके कॉन्सर्ट को रोकने का प्रयास भी किया गया।
दिलजीत दोसांझ दिल लुमिनाटी टूर में शनिवार को चंडीगढ़ में अपना लाइव परफॉर्मेंस देते हुए नजर आए। इस दौरान उन्होंने पुष्पा के स्टाइल में अपने विरोधियों को करारा जवाब दिया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह दर्शकों से पंजाबी भाषा में पूछते हैं कि क्या आपने पुष्पा फिल्म देखी है, फिर खुद बोलते हैं, मैंने इसका पहला पार्ट देखा और वह बहुत बढ़िया है। इसके बाद उन्होंने उस फिल्म का फेमस डायलॉग सुनाया। झुकेगा नहीं साला और फिर अपनी मूंछों पर ताव देते हुए पूछा कि ‘साला नहीं झुकेगा, तो जीजा झुक जाएगा?’ यह दोसांझ वाला है। इसके बाद से यह कहा जा रहा है कि उन्होंने अपने विरोधियों को करारा जवाब दिया है।
ये भी पढ़ें- पत्नी मर गई, बेटा ICU में है, भास्कर का परिवार उजाड़ने का जिमीदार कौन?
दिलजीत दोसांझ के पुष्पा वाले डायलॉग का वीडियो
Diljit Dosanjh gave a befitting reply to all the troublemakers working against him. He quoted a dialogue from the movie Pushpa—“Yeh sala jhukega nahi”—and added, “Tan eh jija v nahi jhukega, eh Dosanjhan wala hai. pic.twitter.com/HOOhG0bh6o — Gagandeep Singh (@Gagan4344) December 14, 2024
दिलजीत दोसांझ के दिल लुमिनाटी टूर पर विवाद
दिलजीत दोसांझ ने बताया कि वह विदेश में भी टूर करते हैं लेकिन कभी भी उन्हें वहां परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। लेकिन अपने ही घर में यानी भारत में जब उन्होंने लाइव परफॉर्मेंस की, अलग-अलग शहरों में उनके साथ अलग-अलग विवाद जुड़ने लगे। सबसे पहले हैदराबाद के कॉन्सर्ट में उनके गानों पर बैन लगाया गया, जिसमें शराब और हिंसा का जिक्र था। सरकार का कहना है कि इससे युवाओं की मानसिकता भ्रष्ट हो रही है। इसके बाद इंदौर में बजरंग दल ने उनके कॉन्सर्ट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, जहां कार्यक्रम स्थल के बाहर शराब और नॉनवेज फूड की दुकानों पर बैन लगाने की मांग की गई। इसके बाद चंडीगढ़ के कॉन्सर्ट से पहले वहां के कुछ स्थानीय लोगों के संगठन ने दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट पर प्रतिबंध लगाने की अनुमति मांगी। हालांकि बाद में उन्हें सशर्त कॉन्सर्ट करने की इजाजत दी गई।