मुंबई: हैदराबाद के संध्या थियेटर के बाहर पुष्पा 2 के प्रीमियर के समय हुई भगदड़ में सिर्फ एक मौत नहीं हुई बल्कि एक परिवार पूरी तरह से उजड़ गया हैं। भास्कर और रेवती अपने परिवार के साथ प्रीमियर के समय फिल्म देखने गए थे। लेकिन वह उस भगदड़ का शिकार हो गए। रेवती की मौत हो गई, तो वही रेवती और भास्कर का 8 साल का बेटा तब से अब तक अस्पताल के आईसीयू में मौत से जंग लड़ रहा है। उस पर अभी भी जान का खतरा बना हुआ है। उसकी तबीयत रह-रहकर बिगड़ जाती है। खबर के मुताबिक उस अब भी बीच-बीच में बुखार आ रहा है। इस मामले से पुलिस प्रशासन अपना पल्ला झाड़ रहा है, तो वहीं थिएटर प्रबंधन भी इसके लिए खुद को कसूरवार मानने से इनकार कर रहा है। भगदड़ में एक परिवार पूरी तरह से उजड़ गया। अब लोगों के मन में सवाल यह उठ रहा है कि आखिर इस मामले का जिम्मेदार कौन है।
भास्कर के परिवार को यह नहीं पता था कि वह जिस पसंदीदा कलाकार की फिल्म देखने जा रहे हैं, वह उनके जी का जंजाल बन जाएगी। भगदड़ के रूप में मौत उनका पीछा कर रही थी। रेवती की तो मौत हो गई, बेटे का केआईएमएस कडल्स अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। अस्पताल के हेल्थ रिपोर्ट के मुताबिक बच्चे की तबीयत अब भी खराब है।
ये भी पढ़ें- अल्लू अर्जुन के जेल जाते ही बढ़ा पुष्पा 2 का कलेक्शन, एक दिन में डबल हुई कमाई
इसी मामले में अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी हुई, तब भास्कर का बयान सामने आया कि वह अभिनेता की गिरफ्तारी से हैरान है, उन्हें नहीं पता था कि इस मामले के लिए अल्लू अर्जुन गिरफ्तार हो जाएंगे। उन्होंने केस वापस लेने की बात तक कही। अल्लू अर्जुन को निचली अदालत ने 14 दिन की न्यायाधीश हिरासत में भेज दिया था लेकिन हाईकोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी। अल्लू अर्जुन रिहा हो चुके हैं। हालांकि पीड़ित परवार को 25 लाख रुपए का मुआवजा देने की बात कही गया है। थिएटर प्रबंधन का कहना है कि भगदड़ के लिए वह जिम्मेदार नहीं है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि संध्या थिएटर के बाहर हुई भगदड़ के लिए पुलिस प्रशासन भी जिम्मेदार नहीं है। तो ऐसे में अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिर इस मामले में जिम्मेदार कौन है।