
‘धुरंधर’ का खौफ बरकरार, मंगलवार को दुनियाभर में 35 करोड़ की कमाई
Dhurandhar Box Office Day 12: अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ के बाद अगर किसी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेज रफ्तार पकड़ी है, तो वह 5 दिसंबर को रिलीज हुई रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ है। रिलीज के दूसरे हफ्ते में भी फिल्म का खौफ कायम है और वर्किंग डेज पर भी इसकी कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही। 12वें दिन यानी मंगलवार को फिल्म ने जिस तरह से कमाई की है, उसने पूरे बॉक्स ऑफिस गेम को ही पलट कर रख दिया है।
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले ही 400 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी ‘धुरंधर’ ने अब वर्ल्डवाइड स्तर पर भी सभी को हैरान कर दिया है। शुरुआती दिनों में जहां फिल्म की ओपनिंग वर्ल्डवाइड लगभग 32 करोड़ रुपये रही थी, वहीं चंद ही दिनों में इसने 100, 300 और फिर 600 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया। यह साफ तौर पर दर्शाता है कि फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज बना हुआ है।
मंगलवार को वर्किंग डे होने के बावजूद फिल्म ने दुनियाभर में करीब 35 करोड़ रुपये की कमाई की। आमतौर पर दूसरे हफ्ते के वर्किंग डेज पर इतनी बड़ी कमाई करना किसी भी फिल्म के लिए बेहद मुश्किल माना जाता है, लेकिन ‘धुरंधर’ ने इस धारणा को भी तोड़ दिया है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 623.5 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है।
अगर भारत की बात करें तो ‘धुरंधर’ ने अब तक 411 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है, जबकि ग्रॉस कमाई 493.5 करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुकी है। वहीं, ओवरसीज मार्केट में भी फिल्म ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगभग 130 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। खास बात यह है कि फिल्म को सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है।
‘धुरंधर’ की इस बंपर सफलता के पीछे फिल्म का मजबूत कंटेंट, दमदार एक्शन, रणवीर सिंह की पावरफुल परफॉर्मेंस और लगातार बना हुआ बज चर्चा का बड़ा कारण माना जा रहा है। जैसे-जैसे फिल्म आगे बढ़ रही है, उससे जुड़े विवाद और चर्चाएं भी तेज होती जा रही हैं, जिससे दर्शकों की उत्सुकता और ज्यादा बढ़ रही है। ‘धुरंधर’ की जबरदस्त कमाई के चलते बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई दूसरी फिल्मों जैसे ‘अखंडा-2’, ‘किस-किसको प्यार करूं 2’ और ‘शोले: द फाइनल कट’ की हालत खस्ता होती नजर आ रही है।






