
धुरंधर का कलेक्शन (सोर्स- सोशल मीडिया)
Dhurandhar day 42 Collection: रणवीर सिंह स्टारर स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ रिलीज के छह हफ्ते बाद भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिकी हुई है। 5 दिसंबर को रिलीज हुई आदित्य धर निर्देशित इस फिल्म ने न सिर्फ शुरुआती हफ्तों में रिकॉर्डतोड़ कमाई की, बल्कि लंबे समय तक दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में भी सफलता हासिल की है। 42वें दिन यानी छठे गुरुवार को भी फिल्म ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जो अब तक किसी भारतीय फिल्म के लिए आसान नहीं रहा।
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, ‘धुरंधर’ ने रिलीज के 42वें दिन लगभग 3 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके साथ ही भारत में फिल्म का कुल नेट कलेक्शन 816.60 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। मकर संक्रांति की छुट्टी का फायदा फिल्म को पहले ही मिल चुका था और 41वें दिन भी इसने 3 करोड़ का आंकड़ा छुआ था। हैरानी की बात यह है कि छठे हफ्ते में पहुंचने के बावजूद फिल्म की कमाई में स्थिरता बनी हुई है।
‘धुरंधर’ ने 42वें दिन की कमाई के मामले में कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। इसने ‘छावा’ (1.35 करोड़), ‘स्त्री 2’ (1.25 करोड़) और ‘पठान’ (1.25 करोड़) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। 42वें दिन 3 करोड़ की कमाई के साथ ‘धुरंधर’ इस मामले में अब तक की सबसे आगे रहने वाली भारतीय फिल्म बन गई है।
फिल्म का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहले ही 1300 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है। इसी के साथ यह भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो गई है और ग्लोबल लेवल पर चौथी सबसे बड़ी भारतीय फिल्म बन चुकी है। ‘धुरंधर’ ने KGF: चैप्टर 2 और RRR के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है, हालांकि अभी यह ‘बाहुबली 2’ और ‘पुष्पा 2: द रूल’ से आगे नहीं निकल पाई है।
प्रभास की ‘द राजा साब’, चिरंजीवी की ‘मना शंकरा वर प्रसाद गारु’ और वीर दास की ‘हैप्पी पटेल’ जैसी नई रिलीज फिल्मों के बावजूद ‘धुरंधर’ की रफ्तार पर कोई खास असर नहीं पड़ा है। अब सबकी नजरें 23 जनवरी को रिलीज होने वाली ‘बॉर्डर 2’ पर टिकी हैं, जो देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह ‘धुरंधर’ के इस शानदार सफर को रोक पाएगी या नहीं।






