
धुरंधर का कलेक्शन (सोर्स-सोशल मीडिया)
Dhurandhar Day 41 Collection: रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। 5 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म को रिलीज हुए अब 41 दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद दर्शकों का क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने न सिर्फ अपने शुरुआती हफ्तों में रिकॉर्डतोड़ कमाई की, बल्कि छठे हफ्ते में भी यह नई रिलीज फिल्मों पर भारी पड़ती नजर आ रही है।
बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की कमाई में छठे हफ्ते थोड़ी गिरावट जरूर देखी गई थी, लेकिन 41वें दिन ‘धुरंधर’ ने एक बार फिर मजबूती दिखाई है। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने बुधवार यानी 41वें दिन करीब 3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही भारत में फिल्म का कुल नेट कलेक्शन अब लगभग 813.60 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है।
अगर छठे हफ्ते की बात करें तो सोमवार को फिल्म ने करीब 2.35 करोड़ और मंगलवार को 2.6 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं, बुधवार को इसमें फिर से उछाल देखने को मिला। इससे पहले वीकेंड पर भी फिल्म ने अच्छी पकड़ दिखाई थी। छठे शुक्रवार को जहां फिल्म ने लगभग 3.5 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं शनिवार को यह आंकड़ा 5.75 करोड़ और रविवार को 6.15 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था।
अनुमान लगाया जा रहा है कि छठे हफ्ते में फिल्म का कुल कलेक्शन 25 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच सकता है। वीक-वाइज कलेक्शन की बात करें तो ‘धुरंधर’ ने पहले हफ्ते में 207.25 करोड़, दूसरे हफ्ते में 253.25 करोड़, तीसरे हफ्ते में 172 करोड़, चौथे हफ्ते में 106.5 करोड़ और पांचवें हफ्ते में 51.25 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी।
वहीं, वर्ल्डवाइड आंकड़ों पर नजर डालें तो फिल्म ने विदेशों में भी करीब 293 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। इसके साथ ही धुरंधर का वर्ल्डवाइड कलेक्शन अब लगभग 1269 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। कुल मिलाकर, रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ने यह साबित कर दिया है कि मजबूत कहानी, दमदार निर्देशन और शानदार अभिनय के दम पर फिल्म लंबे समय तक बॉक्स ऑफिस पर टिक सकती है।






