‘रामायण’ में हनुमान का रोल निभाएंगे सनी देओल
Sunny Deol on Ramayana: बॉलीवुड के दमदार एक्टर सनी देओल इन दिनों अपनी आने वाले फिल्म ‘रामायण’ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। वह हमेशा अपने करियर में चुनौतीपूर्ण किरदार की तैयारी में जुटे रहते हैं। इसलिए अब वह नितेश तिवारी के मेगा प्रोजेक्ट ‘रामायण’ में भगवान हनुमान का किरदार निभाने जा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इस रोल और फिल्म की भव्यता को लेकर खुलकर बातचीत की।
सनी देओल ने कहा कि वो जल्द ही ‘रामायण’ की शूटिंग करने वाले हैं। उन्होंने बताया कि ये दिलचस्प होगा, मजेदार होगा, शानदार होगा और खूबसूरत होगा। हालांकि, एक्टर ने अपनी तर्फ से माना है कि इस रोल के लिए वे थोड़े घबराए हुए हैं। उनका कहना है कि घबराहट या डर होना स्वाभाविक है, लेकिन यही इसकी खूबसूरती है। इस चुनौती को स्वीकार करना और उस पर खरा उतरना ही असली मकसद है।
सनी ने आगे कहा कि ‘रामायण’ को जिस स्तर पर बनाया जा रहा है, वह किसी हॉलीवुड फिल्म से कम नहीं होगा। फिल्म में विजुअल इफेक्ट्स और सुपरनैचुरल एलिमेंट्स को इस तरह से पेश किया जाएगा कि दर्शकों को एक अद्भुत अनुभव मिलेगा। उन्होंने प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा की भी सराहना करते हुए कहा कि टीम फिल्म को भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
सनी देओल ने यह भी कहा कि रामायण कई बार बनाई जा चुकी है और रामलीलाएं तो हर साल होती हैं। लेकिन बड़े पर्दे पर इस स्तर पर इसे लाना बेहद खास होगा। मुझे यकीन है कि दर्शक इस फिल्म से संतुष्ट होंगे और इसे पूरी तरह एंजॉय करेंगे। सनी देओल ने अपने सह-कलाकार रणबीर कपूर की भी तारीफ की, जो फिल्म में भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- जॉली एलएलबी 3 में अरशद वारसी की वापसी, अक्षय कुमार संग होगा आमना-सामना
सनी देओल ने कहा कि रणबीर बेहतरीन एक्टर हैं। जब भी वे कोई प्रोजेक्ट हाथ में लेते हैं, तो उसे पूरी तरह जीते हैं। यही वजह है कि मुझे लगता है कि ‘रामायण’ एक शानदार फिल्म साबित होगी। वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी देओल हाल ही में रिलीज हुई ‘जाट’ में नजर आए थे। अब वे ‘बॉर्डर 2’ में दिखाई देंगे, जो 22 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा उनके पास ‘लाहौर 1947’ भी है, जिसमें उनके साथ प्रीति जिंटा नजर आएंगी।