Randeep Hooda Returned India And Decided Travel From Bollywood To Hollywood
रणदीप हुड्डा ने ऑस्ट्रेलिया में धोएं गाड़ियां, फिर इंडिया लौटकर बॉलीवुड से हॉलीवुड तक सफर किया तय
Randeep Hooda Birthday: रणदीप हुड्डा का सफर संघर्षों से भरा रहा। ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई के दौरान रणदीप ने वेटर, टैक्सी ड्राइवर और कार धोने जैसे छोटे काम किए। भारत लौटकर वे मॉडलिंग और थिएटर से जुड़े।
Randeep Hooda Birthday Special Story: बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा आज अपनी दमदार अदाकारी और अलग पहचान के लिए जाने जाते हैं। रणदीप हुड्डा का जन्म 20 अगस्त 1976 को हरियाणा के रोहतक में हुआ था। रणदीप हुड्डा आज अपना 49वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। रणदीप हुड्डा की ज़िंदगी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रही है। कभी वेटर, कभी टैक्सी ड्राइवर और कभी कार धोने का काम करने वाले रणदीप आज हिंदी सिनेमा के बेहतरीन कलाकारों में शुमार किए जाते हैं।
रणदीप हुड्डा की पढ़ाई हरियाणा के मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स से हुई। स्कूल के दिनों से ही वह खेलों में अव्वल रहे और कई अवॉर्ड अपने नाम किए। खेलों के बावजूद रणदीप हुड्डा का झुकाव एक्टिंग की तरफ था। आगे की पढ़ाई के लिए वे ऑस्ट्रेलिया चले गए, जहां उन्होंने ह्यूमन रिसोर्स में एमबीए किया। ऑस्ट्रेलिया का सफर रणदीप के लिए आसान नहीं था। पढ़ाई के साथ रणदीप हुड्डा ने गुजारे के लिए अलग-अलग छोटे काम किए। कभी वेटर का काम किया, तो कभी टैक्सी चलाकर पैसे कमाए। यहां तक कि रणदीप हुड्डा ने कार धोने तक का काम किया। इन संघर्षों ने उन्हें और मजबूत बना दिया।
भारत लौटने के बाद रणदीप हुड्डा ने मॉडलिंग शुरू की और थिएटर जॉइन किया। साल 2001 में मीरा नायर की फिल्म मानसून वेडिंग से रणदीप हुड्डा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया। हालांकि उन्हें सही पहचान डी (2005) और साहब बीवी और गैंगस्टर (2011) से मिली। इसके बाद रणदीप हुड्डा ने हाईवे, सरबजीत, रंग रसिया, सुल्तान और लाल रंग जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय किया।
रणदीप हुड्डा सिर्फ बॉलीवुड तक ही सीमित नहीं रहे। उन्होंने हॉलीवुड फिल्म Extraction (2020) में भी नजर आए और इंटरनेशनल लेवल पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। आज रणदीप हुड्डा का नाम इंडस्ट्री के टॉप अभिनेताओं में शामिल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रणदीप हुड्डा की कुल संपत्ति करीब 80 करोड़ रुपये है। संघर्षों से भरे शुरुआती जीवन के बावजूद रणदीप ने मेहनत और लगन से अपने लिए एक खास मुकाम बनाया।
Randeep hooda returned india and decided travel from bollywood to hollywood