
साउथ सुपरस्टार धनुष के मैनेजर पर कास्टिंग काउच का गंभीर आरोप! मान्या आनंद का खुलासा
Dhanush Manager Casting Couch: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार धनुष के मैनेजर पर एक चर्चित तमिल अभिनेत्री ने कास्टिंग काउच के तहत शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया है। अभिनेत्री ने यह आरोप लगाते हुए फिल्म इंडस्ट्री में ‘अनैतिक शर्तों’ की उम्मीद रखने वाले चलन को पहचानने और सुलझाने की अपील की है।
मान्या आनंद ने स्पष्ट किया, “अगर हम आपकी मांगें मान लेते हैं, तो हमारा नाम कुछ और होगा। मुझे लगता है कि बेहतर होगा कि लोग इस चलन को पहचानें और इसे सुलझाएं।” तमिल टेलीविजन इंडस्ट्री की इस एक्ट्रेस द्वारा धनुष के मैनेजर पर लगाए गए इस गंभीर आरोप ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है।
यह आरोप लगाने वाली अभिनेत्री कोई और नहीं, बल्कि तमिल टेलीविजन की जानी-पहचानी एक्ट्रेस मान्या आनंद हैं, जिन्हें लोकप्रिय धारावाहिक ‘वनथाई पोला’ में उनके किरदार के लिए जाना जाता है।
मान्या आनंद ने सिनेउलुगम से बातचीत में अभिनेता धनुष के मैनेजर श्रेयस (Shreyas) से हुई बातचीत के बारे में विस्तार से बताया। एक्ट्रेस ने बताया कि श्रेयस ने उनसे एक नई फिल्म के बारे में बात की और एक हैरान करने वाला सुझाव दिया।
ये भी पढ़ें- ‘बिग बॉस 19’ फैमिली वीक में गौरव खन्ना की पत्नी, फरहाना की मां की एंट्री और तान्या से झगड़ा
मान्या आनंद के अनुसार, श्रेयस ने उनसे कहा, “एक कमिटमेंट है।” आगे अभिनेत्री ने श्रेयस से पूछा कि “कैसी कमिटमेंट? मैं कमिटमेंट क्यों दूं?” एक्ट्रेस ने किसी भी अनैतिक शर्त को मानने से साफ इनकार कर दिया।
अभिनेत्री ने आगे आरोप लगाया कि उनके इनकार के बाद, श्रेयस ने कहा, “आप धनुष सर के होते हुए भी उनकी बात नहीं मानेंगी?” यह सुनकर मान्या आनंद ने स्पष्ट रूप से अपनी असहमति व्यक्त की।
मान्या आनंद ने बताया कि इस घटना के बाद भी धनुष के मैनेजर श्रेयस ने उनसे कई बार संपर्क किया, और यहां तक कि उनके पहले मना करने के बावजूद उन्हें एक स्क्रिप्ट भी भेजी। हालांकि, अभिनेत्री ने वह स्क्रिप्ट नहीं पढ़ी।
उन्होंने इंडस्ट्री के इस चलन पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा, “हम कलाकार हैं, हम कुछ और काम कर रहे हैं। आप हमसे काम लेते हैं, लेकिन बदले में कुछ और की उम्मीद नहीं कर सकते।”






