
तेरे इश्क में ट्रेलर (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Tere Ishq Mein Trailer Out:साउथ सुपरस्टार धनुष और बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बेहद चर्चित फिल्म ‘तेरे इश्क में’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज कर दिया गया है, और रिलीज होते ही इसने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है। लंबे समय से दर्शक इस फिल्म की झलक देखने के लिए बेताब थे, और जैसे ही ट्रेलर आया, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इसे लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
फिल्म का ट्रेलर एक जुनूनी लव स्टोरी की गहराइयों को बयां करता है, जहां प्यार दिल की धड़कन तो बनता है, लेकिन उसी के साथ जुनून, दर्द और तबाही भी साथ लाता है। ट्रेलर में धनुष का इंटेंस अवतार और कृति सेनन की दमदार स्क्रीन प्रेजेंस ने कहानी में एक अलग ही जान डाल दी है। दोनों के बीच की केमिस्ट्री कच्ची भावनाओं, संघर्ष और दिल टूटने की सच्चाइयों को बखूबी दर्शाती है।
धनुष, जो अपने एक्सप्रेशन और रॉ इमोशनल एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं, इस बार भी अपने किरदार में पूरी तरह ढलते नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में उनका बागी अंदाज, हाई-वोल्टेज ड्रामा और दर्द से भरा किरदार दर्शकों का ध्यान तुरंत खींच लेता है। वहीं कृति सेनन इस बार एक ऐसे कैरेक्टर में दिख रही हैं जिसमें प्यार भी है, मजबूरी भी और इमोशनल कॉन्फ्लिक्ट भी।
ट्रेलर में कई सीक्वेंस ऐसे हैं जो फिल्म के ग्रिपिंग स्क्रीनप्ले की झलक देते हैं, एक ओर खूबसूरत रोमांटिक सीन्स हैं, तो दूसरी ओर एक्शन, चेज और इमोशन्स की भरमार। बैकग्राउंड स्कोर कहानी के टेंशन और इंटेंसिटी को और ज्यादा बढ़ा देता है, जिससे फिल्म की दुनिया और भी असली महसूस होती है।
यही वजह है कि ट्रेलर के सोशल मीडिया पर आते ही #तेरे इश्क में और # धनुष ट्रेंड करने लगे। फैंस ने कमेंट कर लिखा कि यह धनुष की अब तक की सबसे बेहतरीन लव स्टोरी साबित हो सकती है। वहीं कृति के लुक और अभिनय की भी खूब तारीफ हो रही है।
ये भी पढ़ें- संभावना सेठ ने भोजपुरी इंडस्ट्री के काले सच का किया पर्दाफाश, बोलीं- कई बड़े स्टार्स थे ‘प्रीडेटर्स’
फिल्म की कहानी पूरी तरह से इमोशन्स, टकराव और एक ऐसे रिश्ते पर आधारित दिख रही है जो सामान्य नहीं, बल्कि बेहद जुनूनी है। ट्रेलर ने साफ कर दिया है कि ‘तेरे इश्क में’ एक साधारण लव स्टोरी नहीं, बल्कि दिल दहला देने वाली रोमांटिक ड्रामा फिल्म होगी। फिल्म की रिलीज डेट का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, और ट्रेलर ने इस उत्साह को कई गुना बढ़ा दिया है।






