
Movies Based On Real Life Terrorist Attacks: राजधानी दिल्ली में हाल ही में हुए भीषण धमाके ने एक बार फिर देश को हिला कर रख दिया है। रविवार शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए इस विस्फोट में कई लोगों की जान चली गई, जबकि कई घायल अस्पताल में भर्ती हैं। इस घटना ने उन पुराने पलों की याद दिला दी जब देश ने आतंकी हमलों का दर्द झेला था। भारत पर हुए ऐसे कई हमलों की झलक बॉलीवुड फिल्मों में भी दिखाई गई है, जिन्होंने इन घटनाओं की भयावहता और देशभक्ति की भावना को बड़े पर्दे पर उतारा है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आतंकी हमलों पर आधारित 9 बेहतरीन बॉलीवुड फिल्मों के बारे में…
नाना पाटेकर और अतुल कुलकर्णी अभिनीत यह फिल्म 2008 के मुंबई हमलों पर आधारित थी। राम गोपाल वर्मा द्वारा निर्देशित यह मूवी देश की सबसे दर्दनाक घटनाओं में से एक को रियलिस्टिक अंदाज में दिखाती है।

देव पटेल और अनुपम खेर की यह फिल्म भी मुंबई हमले पर आधारित थी, लेकिन इसकी कहानी ताज महल पैलेस होटल में फंसे लोगों और स्टाफ के संघर्ष पर केंद्रित थी।
इसके अलावा विकी कौशल की सुपरहिट फिल्म ‘उरी’ 2016 में हुए उरी आतंकी हमले पर आधारित थी। इसमें दिखाया गया कि भारतीय सेना ने कैसे दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया।
अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित यह फिल्म 1993 के बॉम्बे ब्लास्ट्स पर आधारित थी। इसकी रिसर्च और रियलिस्टिक अप्रोच के लिए इसे दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों ने सराहा।

जॉन अब्राहम की ‘मद्रास कैफे’ श्रीलंका गृहयुद्ध की पृष्ठभूमि में बनी थी और इसमें राजीव गांधी की हत्या की झलक देखने को मिलती है।
मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की शहादत पर आधारित इस फिल्म ने दर्शकों को भावुक कर दिया। अदिवी शेष ने इस किरदार को जीने की पूरी कोशिश की।
ये भी पढ़ें- अस्पताल में भर्ती धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे सलमान खान, मीडिया पर भड़के ‘दबंग’ एक्टर, VIDEO वायरल
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और कटरीना कैफ की फिल्म ‘फैंटम’ मुंबई हमलों से प्रेरित थी, जिसमें काल्पनिक कहानी के जरिए बदले की भावना दिखाई गई थी। इन फिल्मों ने न सिर्फ आतंकवाद की भयावहता को दिखाया, बल्कि उन वीरों को भी सलाम किया जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपनी जान तक कुर्बान कर दी।






