देबिना बनर्जी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Debina Bonnerjee Revealed Motherhood Journey: टेलीविजन की सबसे मशहूर जोड़ी देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी एक बार फिर दर्शकों के सामने एक साथ नजर आने वाली है। कपल अब जल्द ही एक नए रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में दिखाई देने वाले हैं। जिसमें रियल लाइफ कपल्स की बॉन्डिंग, झगड़े, मस्ती और प्यार से भरी कहानियों को दिखाया जाएगा।
इस शो को लेकर देबिना ने हाल ही में अपनी लाइफ की झलक इंस्टाग्राम पर शेयर की। एक तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, “आजकल मेरी जिंदगी शूटिंग, नींद की कमी, मम्मी की ड्यूटी, तैयार होना और काम पर जाने जैसे पलों से भरी हुई है। थकी जरूर हूं, लेकिन साथ ही बहुत एक्साइटेड और आभारी भी हूं।”
देबिना और गुरमीत ने 2011 में शादी की थी और साल 2021 में इन्होंने दोबारा शादी रचाई थी। कपल की दो बेटियां हैं, पहली का जन्म अप्रैल 2022 में और दूसरी का नवंबर 2022 में हुआ।
देबिना ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि इस शो में भाग लेने का सबसे बड़ा कारण यह है कि वह गुरमीत के साथ रोजाना समय बिता सकें। उन्होंने कहा, “गुरमीत इस वक्त टीवी से दूर हैं, और इस शो की वजह से हम साथ में काम भी कर पा रहे हैं और मस्ती भी।”
गुरमीत और देबिना को पहचान 2009 के पौराणिक शो ‘रामायण’ से मिली थी, जिसमें उन्होंने राम और सीता के किरदार निभाए थे। इसके बाद गुरमीत ने ‘गीत: हुई सबसे पराई’, ‘पुनर्विवाह’, ‘झलक दिखला जा’, ‘नच बलिए 6’ और ‘खतरों के खिलाड़ी 5’ जैसे शोज़ में भी हिस्सा लिया। 2015 में उन्होंने फिल्म ‘खामोशियां’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया।
अब यह स्टार कपल ‘पति पत्नी और पंगा‘ के जरिए एक बार फिर फैंस के दिलों में जगह बनाने को तैयार है। इस शो में उनकी असल जिंदगी की केमिस्ट्री, आपसी समझ और पेरेंटिंग जर्नी को करीब से देखने को मिलेगा।
शो में अन्य चर्चित कपल्स भी शामिल हो रहे हैं, जिनमें हिना खान और रॉकी जायसवाल, रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला, अविका गौर और मिलिंद चंदवानी, गीता फोगाट और पवन कुमार, सुदेश लहरी और ममता लहरी, और स्वरा भास्कर, फहाद अहमद के नाम शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- श्रीलीला ने बेटियों के नाम की भगवंत केसरी की जीत, नेशनल अवॉर्ड पर जताई खुशी
‘पति पत्नी और पंगा’ को एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे और कॉमेडियन मुन्नवर फारूकी होस्ट करेंगे। यह शो मनोरंजन के साथ-साथ रिश्तों की गहराई और भावनाओं से भी दर्शकों को जोड़ने का वादा करता है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)