पति, पत्नी और पंगा शो में फहद अहमद ने खोली स्वरा भास्कर की पोल
Swara Bhaskar In Pati Patni Aur Panga: कलर्स टीवी पर शो लाफ्टर शेफ्स 2 खत्म होते ही नए शो पति-पत्नी और पंगा की शुरुआत हो जाएगी। 2 अगस्त से कलर्स टीवी पर यह शो प्रसारित होगा। शो का प्रोमो जारी हो गया है। जिसमें रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला, स्वरा भास्कर-फहद अहमद, देबिना बनर्जी-गुरमीत चौधरी, गीता फोगाट-पवन कुमार, हिना खान-रॉकी जायसवाल, अविका गौर-मिलिंद चंदवानी और सुदेश लहरी अपनी पत्नी के साथ नजर आ रहे हैं। पति पत्नी और पंगा के मंच पर सभी कपल्स अपने सीक्रेट्स उजागर कर रहे हैं, जिसे सुनकर दर्शक भी दांतों तले उंगली दबा लेंगे।
कलर्स टीवी को रियलिटी शोज की वजह से पहचाना जाता है। पति-पत्नी और पंगा के माध्यम से कलर्स टीवी ने एक और नए रियलिटी शो को दर्शकों के सामने पेश करने का प्रयास किया है। अब देखना है कि उनका यह प्रयास दर्शकों को एंटरटेन करने में कितना सफल साबित होता है।
ये भी पढ़ें- सरजमीन के बाद इब्राहिम अली खान की हो रही तारीफ, नादानियां के बाद पिटी थी भद्द
रुबीना और देबिना ने खोला पतियों का राज
प्रोमो वीडियो में रुबीना दिलैक अभिनव शुक्ला का सीक्रेट उजागर करते हुए बताती हैं कि उनके पति रोमांस में माहिर नहीं हैं, जबकि देबिना बनर्जी बता रही हैं कि गुरमीत चौधरी को रात में बारिश की आवाज सुनकर सोने की आदत है और मुझे सपने ऐसे आते हैं कि लगता है मैं गीली हो गई हूं।
ये भी पढ़ें- कास्टिंग काउच का शिकार हुई थी जेमी लीवर, ऑडिशन में कपड़े उतारने को कहा गया
फहद ने बताया स्वरा का सीक्रेट स्वरा भास्कर के पति फहद अहमद ने स्वरा भास्कर के राज को उजागर करते हुए बताया कि इन्हें ढोल सुना बेहद पसंद है, अपनी ही शादी के मौके पर इन्होंने सरकारी दफ्तर में ढोल बजवा दिया था, जिसके बाद वहां मौजूद सरकारी अधिकारी का तबादला हो गया।
सेलेब्स कपल के खुल रहे राज अविका गौर ने अपने मंगेतर मिलिंद चंदवानी के बारे में बात करते हुए बताया कि मिलिंद ने उन्हें 6 महीने तक फ्रेंड जोन में रखा था। वहीं शो में होस्ट के तौर पर नजर आ रही सोनाली बेंद्रे रॉकी जयसवाल से पूछती हैं कि टीवी की सबसे बड़ी सुपरस्टार के साथ शादी करके उन्हें कैसा लगा। रॉकी कहते हैं 13 साल पहले ही मुझे यह महसूस हो गया था कि हम दोनों शादी करेंगे। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि प्रोमो मजेदार है। दर्शक इसे काफी पसंद कर रहे हैं। शो में भी दर्शकों को एंटरटेनमेंट का जबरदस्त डोज मिलने की उम्मीद की जा सकती है।