नरेंद्र गुप्ता के सीआईडी छोड़ते ही मेकर्स पर खिसियाए दर्शक, पूछा शो को बर्बाद करके ही मानोगे?
टीवी शो सीआईडी के दर्शक शो मेकर्स से नाराज नजर आ रहे हैं। दर्शकों का मानना है कि शो मेकर्स CID शो को बर्बाद कर रहे हैं। नए ट्विस्ट के जरिए पुराने किरदारों को खत्म करने का जो गंदा खेल चल रहा है वह शो की पहचान को पूरी तरह से बर्बाद कर देगा। खबर के मुताबिक डॉक्टर सालुंखे ने शो छोड़ दिया है, शो में उन्हें देशद्रोही दिखाकर गिरफ्तार कर लिया गया और अब उसके बाद वो शो में नजर नहीं आ रहे हैं।
टीवी पर करीब 20 साल से अधिक राज करने वाला सीरियल सीआईडी 2025 में एक बार फिर से शुरू किया गया। लेकिन इसके दूसरे सीजन में मुख्य कलाकारों को शो से दूर किया जा रहा है। दर्शकों को यह पसंद नहीं आया। पहले एसीपी प्रद्युमन को शो से बाहर किया गया, लेकिन दर्शकों की नाराजगी के बाद उन्हें शो में वापस लाया गया।
अब शो से नरेंद्र गुप्ता यानी डॉक्टर सालुंखे का किरदार निभाने वाले कलाकार को मेकर्स शो से बाहर करने का प्रयास कर रहे हैं। खबर के मुताबिक उन्हें देशद्रोही बताया गया है और उनकी गिरफ्तारी दिखाई गई है। अब वह शो में नजर नहीं आएंगे। मेकर्स के इसी ट्विस्ट के चलते दर्शक एक बार फिर नाराज नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें- धीरे-धीरे हिंदू बनती जा रही हैं हिना खान! सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के धर्म पर शुरू हुई बहस
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने शो में आए इस नए ट्विस्ट पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, आपने एक अच्छे किरदार को बर्बाद कर दिया। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा डॉक्टर सालुंखे और देशद्रोही? ये बात किसे हजम होगी। एक अन्य यूज़र ने लिखा कि यह सीआईडी को बर्बाद करके ही मानेंगे, ऐसा नहीं लग रहा है कि यह वही पुरानी टीम है जो सीआईडी के एपिसोड बनाया करती थी लगता है यह सब के सब नए लोग हैं, जो ओरिजिनल टीम के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि टीवी पर सीआईडी देखने वाले दर्शकों की संख्या काफी बड़ी है, ऐसे में मेकर्स को दर्शकों की नाराजगी मोल नहीं लेनी चाहिए, क्योंकि इससे शो की टीआरपी पर बुरा असर पड़ सकता है।