हिना खान, हिंदू से शादी, अध्यात्म से लगाव, सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के धर्म परिवर्तन को लेकर बहस
हिना खान बीते दिनों अपनी बीमारी को लेकर सुर्खियों में थी, उन्होंने प्रशंसकों को अपनी बीमारी के बारे में बता कर चौका दिया था। कैंसर के ट्रीटमेंट के बीच हिना खान ने रॉकी जायसवाल से शादी कर ली है। अब सोशल मीडिया पर यूजर्स उनके धर्म को लेकर चर्चा करते हुए नजर आ रहे हैं। हाल ही में आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के साथ उनकी एक तस्वीर वायरल हुई थी, इसके बाद हिंदू धर्म के प्रति हिना खान के लगाव को लेकर चर्चा तेज हो गई है।
हिना खान धर्म परिवर्तन का मन बना रही हैं? वह हिंदू धर्म के करीब जा रही हैं? इस पर सोशल मीडिया यूजर्स सवाल पूछ रहे हैं, एक यूजर ने तो लिख दिया है कि धीरे-धीरे हिना खान हिंदू बनती जा रही हैं। दरअसल हिना खान ने कुछ समय पहले ही रॉकी जायसवाल से शादी की है। हिंदू धर्म के रॉकी से शादी करने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स हिना खान को लेकर इस पर भी सवाल करते हुए नजर आए थे। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि हिना खान की शादी और उनका धर्म इस समय चर्चा में बना हुआ है।
ये भी पढ़ें- स्पेशल स्क्रीनिंग में सितारे जमीन पर देख सुधा मूर्ति ने किया आमिर खान की फिल्म का रिव्यू
हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के साथ अपना एक वीडियो और कुछ तस्वीरें साझा की है। वीडियो में हिना खान श्री श्री रविशंकर प्रसाद से कर्मा के बारे में बात करते हुए नजर आ रही हैं। हिना खान आध्यात्मिक गुरु से उनके प्यार के बारे में भी पूछा था, तब उन्होंने कहा कि उन्होंने जीवन में कभी किसी से प्यार नहीं किया या उनका दिल नहीं टूटा है।
रॉकी जयसवाल ने रवि शंकर से पूछा था कि वह नॉनवेज खाना खाते हैं या नहीं तो उन्होंने बताया कि मैं नॉनवेज कभी नहीं खाया है, लेकिन अध्यात्म से जुड़ने के लिए नॉनवेज नहीं खाना चाहिए ऐसा जरूरी नहीं है। अध्यात्म से जुड़ने के बाद अपने आप ही सही समझ आ जाती है कि इंसान को अपना शरीर स्वस्थ रखने के लिए को क्या खाना चाहिए।