रश्मिका मंदाना ने की चोट के दिखावे का आरोप लगाने वालों की बोलती बंद, एक्स-रे रिपोर्ट में दिखी गंभीर चोट
मुंबई: सोशल मीडिया पर रश्मिका मंदाना की चोट को लेकर बहस चल रही है, लोगों का यह कहना है कि चोट कम है लेकिन एक्ट्रेस दिखावा ज्यादा कर रही है। दरअसल रश्मिका मंदाना छावा फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान लंगड़ाते हुए और व्हीलचेयर का सहारा लेते हुए नजर आई थी। इसी के बाद से एक्ट्रेस चोट में भी ओवर एक्टिंग कर रही है इस तरह की बात की जाने लगी। अब रश्मिका मंदाना ने ऐसा आरोप लगाने वालों की बोलती बंद कर दी है, उन्होंने पैर में लगी चोट की एक्सरे रिपोर्ट जारी की है, जिसमें तीन हड्डियां टूटी हुई दिख रही हैं। इतना ही नहीं मसल्स टियर भी है।
रश्मिका मंदांना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ वीडियो और तस्वीरें साझा की है। इन वीडियो में आप देख सकते हैं कि रश्मिका व्हीलचेयर पर बैठकर छावा ट्रेलर लॉन्च के लिए पहुंच रही है। चलने के दौरान वह लंगड़ाते हुए भी नजर आ रही है, उनकी मेडिकल रिपोर्ट और एक्स-रे रिपोर्ट को भी दिखाया गया है। जिसमें साफ तौर पर नजर आ रहा है कि उनके पैर में तीन फ्रैक्चर है और मसल्स टियर भी देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी लिखा है, तीन फ्रैक्चर है और मसल्स टियर, दो हफ्ते से मैंने अपना पैर नीचे नहीं रखा है। मुझे वास्तव में अपने दोनों पैर पर खड़े होने की याद आती है। प्लीज ख्याल रखें, जब कोई ऐसा कह तो इसे हल्के में ना लें। आप सभी के प्यार और शक्ति को मैं संभाल कर रख रही हूं। आप सभी को बड़ा हग।
ये भी पढ़ें- OTT Release This Week: जनवरी के आखिरी हफ्ते में एंटरटेनमेंट का तड़का…
रश्मिका मंदाना को 12 जनवरी को जिम में वर्कआउट करते समय पर में यह चोट लगी थी, आपको बता दें कि हड्डी के फ्रैक्चर के बाद उसे जुड़ने में कम से कम 1 महीने का वक्त लग जाता है। वहीं मसल्स टियर को ठीक होने में भी एक से दो महीने का वक्त लगता है। मतलब उनकी यह चोट अभी कुछ और वक्त लेने वाली है। ऐसे में दोनों पैर पर चलने की ख्वाहिश रखने वाली रश्मिका मंदाना को खुद इसके लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा और उनके चाहने वालों को भी उन्हें दोनों पैर पर चलते और चहल कदमी करते देखने के लिए कुछ वक्त का इंतजार करना होगा।