
निधि दत्ता ने बॉर्डर 2 पर किया रिएक्ट (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Nidhi Dutta React On Border Vs Border 2 Comparison: साल 1997 में रिलीज हुई जेपी दत्ता की फिल्म ‘बॉर्डर’ आज भी हिंदी सिनेमा की सबसे यादगार वॉर फिल्मों में गिनी जाती है। अब करीब तीन दशक बाद इसका सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ रिलीज के लिए तैयार है, जो 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
जैसे ही फिल्म की रिलीज डेट सामने आई, सोशल मीडिया पर ‘बॉर्डर’ बनाम ‘बॉर्डर 2’ को लेकर बहस तेज हो गई। कई यूजर्स यह सवाल उठाने लगे कि क्या ‘बॉर्डर 2’ अपने पहले भाग का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी या नहीं।
इस बहस के बीच ‘बॉर्डर 2’ की प्रोड्यूसर और जेपी दत्ता की बेटी निधि दत्ता ने इन अटकलों पर खुलकर प्रतिक्रिया दी है। दरअसल, एक सोशल मीडिया यूजर ने ‘बॉर्डर’ का एक क्लिप शेयर करते हुए पूछा था कि क्या ‘बॉर्डर 2’ उस फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी। निधि ने इस पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए साफ शब्दों में अपना जवाब दिया।

निधि दत्ता ने कैप्शन में लिखा कि उनका मकसद कभी भी ‘बॉर्डर’ का रिकॉर्ड तोड़ना नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि उनके पिता जेपी दत्ता ने सालों पहले एक ऐसी मास्टरपीस बनाई थी, जिसका रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ सकता। उन्होंने आगे लिखा कि ‘बॉर्डर’ का असली उद्देश्य बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड बनाना नहीं था, बल्कि भारतीय सैनिकों की कहानियों को बड़े पर्दे पर लाना था। ‘बॉर्डर 2’ भी उसी भावना के साथ बनाई जा रही है और यही सबसे अहम बात है।
इतना ही नहीं, निधि दत्ता ने उसी पोस्ट के कमेंट सेक्शन में जाकर भी अपनी राय जाहिर की। उन्होंने लिखा कि ‘बॉर्डर 2’ को उनके पिता की फिल्म से तुलना करने या रिकॉर्ड तोड़ने के लिए नहीं बनाया गया है। उनके मुताबिक, पहली फिल्म और यह सीक्वल दोनों ही भारतीय सशस्त्र सेनाओं को श्रद्धांजलि हैं और दर्शकों को इसी नजरिए से इन्हें देखना चाहिए।

ये भी पढ़ें- सलमान खान की ‘बैटल ऑफ गलवान’ बनी जुनैद खान के लिए टेंशन, बदल सकती है ‘मेरे रहो’ की रिलीज डेट!
‘बॉर्डर 2’ को जेपी फिल्म्स और टी-सीरीज के बैनर तले बनाया गया है। फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। वहीं मोना सिंह, सोनम बाजवा, आन्या सिंह और मेधा राणा भी फिल्म का हिस्सा हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि ‘बॉर्डर 2’ दर्शकों के दिलों पर वही असर छोड़ पाती है या नहीं, लेकिन एक बात तय है, यह फिल्म भी भारतीय सैनिकों के शौर्य को सलाम करती नजर आएगी।






