
वरुण धवन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Varun Dhawan Warns Pakistan And Bangladesh: 23 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली फिल्म ‘बॉर्डर-2’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर फिल्म का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी बीच शुक्रवार को फिल्म का आइकॉनिक गाना ‘घर कब आओगे’ राजस्थान के जैसलमेर में स्थित तनोट माता मंदिर के पास भव्य तरीके से लॉन्च किया गया। इस खास मौके पर बीएसएफ के जवानों को सम्मानित भी किया गया, जिसने माहौल को और भावुक बना दिया।
गाने के लॉन्च इवेंट में अभिनेता वरुण धवन पूरे जोश और देशभक्ति के रंग में नजर आए। मंच से बोलते हुए उन्होंने बिना किसी देश का नाम लिए पाकिस्तान और बांग्लादेश को कड़ा संदेश दिया। वरुण ने कहा कि जो देश किसी दूसरे देश को आजादी दिलाने की ताकत रखता है, वह अपने देश की आजादी और सुरक्षा के लिए भी हर हाल में लड़ सकता है।
वरुण धवन ने इस दौरान अपने बचपन की यादें भी साझा कीं। उन्होंने कहा कि उन्होंने बचपन में फिल्म ‘बॉर्डर’ देखी थी और उसी वक्त उनके मन में यह इच्छा जगी थी कि वह भी कभी भारतीय सेना के साहस और बलिदान पर बनी फिल्म का हिस्सा बनें। वरुण ने कहा, “आज इस मंच पर खड़े होकर मैं देख रहा हूं कि हर तरफ ऑपरेशन सिंदूर के पोस्टर्स लगे हुए हैं। हमारा देश शांति और प्रेम में विश्वास करता है, लेकिन जब बात मातृभूमि की आती है, तो हम जवाब देना भी जानते हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि ऐसी फिल्में देश के युवाओं को यह याद दिलाती हैं कि भारत के पास हिम्मत, जज्बा और ताकत की कोई कमी नहीं है। जब-जब कोई हमारी धरती की ओर आंख उठाकर देखेगा, तब-तब उसे मुंहतोड़ जवाब मिलेगा।
वरुण धवन ने अपने भाषण में साल 1971 का भी जिक्र किया, जब भारत ने दूसरे देश को आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा, “अगर हम 1971 में किसी और देश की आजादी के लिए लड़ सकते हैं, तो अपने देश की सुरक्षा के लिए भी पूरी ताकत से खड़े हो सकते हैं। यही जज्बा आज भी हमारी सेना में जिंदा है।”
इससे पहले फिल्म के एक अन्य अभिनेता सनी देओल भी इवेंट के दौरान भावुक नजर आए। उन्होंने बताया कि वह अपने पिता धर्मेंद्र की फिल्म ‘हकीकत’ से काफी प्रेरित रहे हैं और तभी उन्होंने तय किया था कि वह भी देशभक्ति से जुड़ी फिल्म जरूर करेंगे।
ये भी पढ़ें- रणवीर सिंह की डेब्यू फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ फिर मचाएगी धूम, 16 साल बाद थिएटर्स में होगी री-रिलीज
गौरतलब है कि साल की शुरुआत में पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च कर कड़ा जवाब दिया था। वहीं बांग्लादेश में मौजूदा हालात को लेकर भी चिंता जताई जा रही है। ऐसे माहौल में ‘बॉर्डर-2’ और वरुण धवन का यह बयान दर्शकों के बीच गहरी छाप छोड़ रहा है।






